CG "जिला युवा कांग्रेस कोरिया का बैठक हुआ संपन्न..-

CG "जिला युवा कांग्रेस कोरिया का बैठक हुआ संपन्न..-

 

@कोरिया//छत्तीसगढ़!!

आज दिनांक 15/06/2023 को   छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं कोरिया प्रभारी श्री राहुल जायसवाल जी, प्रदेश सचिव एवं सह- प्रभारी श्री विष्णु सिंह देव जी के निर्देशानुसार व प्रदेश महासचिव श्री संजीव सिंह काजू जी की सहमति से युवा कांग्रेस कोरिया की मासिक बैठक का आयोजन किया गया हैं, जिसमे युवा कांग्रेस कोरिया के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति रही, जिसमें मुख्य रुप से दो बिंदुओं पर चर्चा की गई पहला यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो एवं पदयात्रा को लेकर  चर्चा की गई जिसमें मुख्य रुप रूप से उपस्थित पदाधिकारी निम्न रूप से थे..

श्री शैलेश बाबाजी,विक्रांत पांडे जी, श्री राम सजीला यादव जी जिलाध्यक्ष कोरिया, सुजीत सोनी जिला उपाध्यक्ष जी,  संतोष कुमार जिला उपाध्यक्ष जी, अब्दुल इंसान जिला उपाध्यक्ष जी,  शुभम तिवारी जी किशन तिवारी जी, छवि शंकर जी प्रज्ञानंद साहू जी एवं समस्त युवा साथी पस्थित रहे।


To Top