CG" स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ का महाधिवेशन बस्तर में..मात्र दो दिन शेष...देंखे..??

CG" स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ का महाधिवेशन बस्तर में..मात्र दो दिन शेष...देंखे..??


@छत्तीसगढ़//बस्तर//संतोष कुमार!!

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के होने जा रहे महाधिवेशन का समय जैसे जैसे नजदीक बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे प्रदेश के कर्मचारियों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है क्योंकि प्रदेश स्तर में होने जा रहा ऐसा पहला अधिवेशन है जिसमे बस्तर संभाग के सभी 14 विधायक ,सांसद ,प्रदेश के मंत्री भी शामिल हो रहे है जिससे प्रदेश के अन्य कर्मचारी संगठनों के बीच कौतूहल व चर्चा का विषय बना हुआ है ,ज्ञात हो कि 26 जून को होने वाले अधिवेशन में 2 दिन ही शेष है जिसके लिए स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश पदाधिकारी विधायको , सांसद मंत्रियों से भेंट कर आमंत्रित कर रहे है जिसे सहर्ष स्वीकारते हुए इस अधिवेशन के पहल की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है, संभाग अध्यक्ष सौरभ गौड़ जी ने बताया कि*

*इस अधिवेशन में कवासी लखमा जी के साथ साथ श्री संतराम नेताम जी विधानसभा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा ,माननीय सांसद दीपक बैज सांसद लोकसभा क्षेत्र बस्तर ,माननीय श्रीमती फूलोदेवी नेताम जी राज्यसभा सांसद, माननीय श्री लखेश्वर बघेल जी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, माननीय श्री रेखचन्द जैन विधायक एवं संसदीय सचिव जगदलपुर, माननीय श्री मोहन मरकाम जी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस एवं कोंडागाँव विधायक ,श्री शिशुपाल सोरी जी विधायक कांकेर, श्री चंदन कश्यप जी विधायक नारायणपुर, माननिय श्री विक्रमशाह मंडावी जी विधायक बीजापुर, माननीय श्री देवती कर्मा जी विधायक दंतेवाड़ा, माननीय श्री राजमन बेंजाम जी विधायक चित्रकोट, माननीय श्री अनूप नाग जी विधायक अंतागढ़ , श्रीमती सावित्री मंडावी जी विधायक भानुप्रतापपुर , माननीय श्री मिथिलेश स्वर्णकार जी अध्यक्ष अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण ,श्री राजीव शर्मा जी उपाध्यक्ष इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण जगदलपुर,श्रीमती वेदवती कश्यप जी अध्यक्ष जिला पंचायत बस्तर, श्रीमती सफिरा साहू महापौरजी नगरपालिका निगम जगदलपुर, श्रीमती कविता साहू सभापति नगरनिगम जगदलपुर, विशिष्ट अतिथि केदार जैन प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ, श्री कैलाश सिंह चौहान सम्भाग प्रभारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन , सम्भाग बस्तर, श्री गजेंद्र श्रीवास्तव सम्भाग अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग ,समस्त प्रदेश प्रभारी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ , सम्मानीय अतिथि संयुक्त संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बस्तर संभाग , समस्त जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,समस्त जिला अधिकारी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ,समस्त विकासखण्ड खण्ड चिकित्सा अधिकारी,*

 *कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता करेंगे*|

*उपरोक्त जानकारी संघ के आई टी सेल प्रभारी सुरेश पटेल जी व सह प्रभारी संतलाल साहू जी ने दी है*|

To Top