CG "ज़िला के अंतिम छोर के लोग आज विकास के लिए तरस गये..कैसे इन्हें वोट बैंक के रूप में सिर्फ़ इस्तेमाल किया भाजपा- कांग्रेस ने... इन दोनों पार्टीयों पर से आम लोगों का विश्वास अब जा चुका..इसबार बदलाव होगा..इसबार चलेगी झाडू..??

CG "ज़िला के अंतिम छोर के लोग आज विकास के लिए तरस गये..कैसे इन्हें वोट बैंक के रूप में सिर्फ़ इस्तेमाल किया भाजपा- कांग्रेस ने... इन दोनों पार्टीयों पर से आम लोगों का विश्वास अब जा चुका..इसबार बदलाव होगा..इसबार चलेगी झाडू..??

@छत्तीसगढ़!!

आम आदमी पार्टी इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अपना दमखम दिखाने जा रही है इसी कड़ी में कई बड़े चुनावी घोषणा का भरमार दिखेगा आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो लोगों को बुनियादी चीजें मुहैया कराने की घोषणा ज्यादा करती है आपको बता दें कि जिलेवार सर्वे प्रचार प्रसार उनके कार्यकर्ता कर रहे हैं जिसमें वह अंतिम ग्रामीणों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं जहां उनकी क्या समस्या है पहचान कर अपनी बातों को रख रहे हैं इसी का कड़ी में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता डॉ आकाश कुमार जयसवाल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाली जिसमें कई गंभीर बातों का जिक्र किया ,उन्होंने लिखा है कि..👇👇👇

-कोरिया ज़िला के अंतिम छोर के लोग आज विकास के लिए तरस गये हैं। 

कैसे इन्हें वोट बैंक के रूप में सिर्फ़ इस्तेमाल किया है भाजपा- कांग्रेस ने , इन दोनों पार्टीयों से आम लोगों का विश्वास अब जा चुका है.

इसबार बदलाव होगा ।

इसबार चलेगी झाड़ू ॥ #बदलबोछतीसगढ़

आपको बता दें आम आदमी पार्टी दो बड़े लीडर या कहे बड़े चेहरे के विचारों पर चलती है जिसमें से पहले हैं डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी एवं वीर शहीद भगत सिंह जी,  उनके बड़े लीडर दावा करते हैं  कि हम सभी वर्गों के साथ युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं शिक्षा स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों पर हमारी पार्टी की ज्यादा ध्यान रखती है, लोगों को बुनियादी सुविधाएं जरूर मिले, जैसे फ्री बिजली फ्री पानी आदि कई योजनाएं आम आदमी पार्टी की चर्चा में रही है और आपको बता दें कि भारत देश की राजधानी , राज्य दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी हैं तथा पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान जी है, आम आदमी पार्टी की सरकार चल रही है छत्तीसगढ़ चुनावी वर्ष होने के साथ-साथ कई पार्टियों का यहां की जनता के ऊपर ध्यान लगा है कि कैसे उनको अपने साथ लाया जाए और एक नई पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बने


डॉक्टर अकाश कुमार जयसवाल एक आम आदमी पार्टी के नेता और प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं और लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और उन्होंने यह बड़ा आरोप लगाया है कि बीजेपी और कांग्रेस में कोरिया जिला की जनता को बस ठगा है.?

To Top