CG "स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ का महासम्मेलन बस्तर में..कांकेर ,कोंडागाँव दंतेवाड़ा ,सुकमा ,बीजापुर , नारायणपुर ,बस्तर सहित सभी 7 जिलों के 3000स्वास्थ्य कर्मी इस महासम्मेलन में सम्मिलित होंगे..??

CG "स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ का महासम्मेलन बस्तर में..कांकेर ,कोंडागाँव दंतेवाड़ा ,सुकमा ,बीजापुर , नारायणपुर ,बस्तर सहित सभी 7 जिलों के 3000स्वास्थ्य कर्मी इस महासम्मेलन में सम्मिलित होंगे..??

 


@छत्तीसगढ़//बस्तर!!

*स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ का महासम्मेलन बस्तर संभाग में होने जा रहा है इस महासम्मेलन में बस्तर संभाग के कांकेर ,कोंडागाँव दंतेवाड़ा ,सुकमा ,बीजापुर , नारायणपुर ,बस्तर सहित सभी 7 जिलों के 3000स्वास्थ्य कर्मी इस महासम्मेलन में सम्मिलित होंगे, स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के अब तक के सबसे बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है एक तरफ विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों की जिला व सम्भाग स्तरीय सम्मेलन लगातार चलते जा रही है स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों की भीड़ चिल्ला चिल्ला के कह रही है कि जब तक छत्तीसगढ़ की सरकार ग्रामीण जनता की सेवक ,कोविड में देवदूत बनकर सेवा करने वाले स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित योजनाओं को पहुंचाने वाले स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों की वेतन विसंगति नही सुधरती तब तक ऐसा कार्यक्रम चलता रहेगा |*

 *इस सम्बंध में बात करने पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता जी ने कहा कि 25 जून को होने वाला* *महासम्मेलन ऐतिहासिक होने जा रहा है आबकारी मंत्री कवासी लखमा जी ने मुख्य अतिथि के रूप में आने वाले है ,बस्तर संभाग के माननीय सांसद एबम विधायक तथा राजयमंत्री ,महापौर को मिलाकर 20vvipजन प्रतिनिधि इस महासम्मेलन में प्रदेशभर के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको के साथ बस्तर संभाग के 3000स्वास्थ्य कर्मी जिसमे ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ,सुपरविजर ,beto एवं चिकित्सा अधिकारी शामिल रहेंगे !संभाग अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा की महासम्मेलन की तयारी जोरो शोरो पर है बहुत जल्द सभी जन प्रतिनिधि से भेट कर सम्मान पूर्वक आमंत्रण देंगे !

*उपरोक्त जानकारी संघ के आईटी सेल प्रभारी सुरेश पटेल व सह प्रभारी संतलाल साहू,अशोक अशोक नाग जी ने दी है

To Top