@छत्तीसगढ़//बस्तर!!(संतोष कुमार)
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ अपने स्थापना के बाद से ही अपनी अलग पहचान बनाता जा रहा है स्वास्थ्य विभाग में कार्य करने वाले 18000 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी वनांचल क्षेत्रो , जंगल पहाड़ो ,नदी नालों से होकर मैदानी क्षेत्रों तक है ,जिनके सेवा कार्यो से प्रभावित जनता ने कर्मवीर योद्धा से लेकर अनगिनत उपाधियों से नवाज कर सेवा का सम्मान ही किया है एक तरफ प्रदेश की सेवा में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक अनवरत लगे हुए है तो वही अन्य दूसरे कर्मचारी संगठन हड़ताल का रुख अख्तियार किये हुए है जिसकी चर्चा प्रदेश की राजनीतिक गलियारों तक है इसी तारतम्य में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संगठन 26 जून को महाधिवेशन करने जा रहा है जो अब तक का प्रदेश में सबसे बड़ा अधिवेशन होगा जिसकी चर्चायें जोरो पर है और अन्य कर्मचारी संगठन के नेता इस अधिवेशन की तारीफ कर रहे है, इस विषय पर बात करने पर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता जी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का सबसे बड़े कैडर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक बिना रुके बिना थके स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए प्रदेश की जनता की सेवा में लगे हुए है 26 जून को होने वाला महाधिवेशन बहुत ही भव्य रूप में होने जा रहा है इस महाधिवेशन से प्रदेश में एक नया आयाम स्थापित होने जा रहा है, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरोज बाघमार जी एवम् प्रदेश सचिव प्रवीण ढिढवंसी जी ने कहा ये अब तक का सबसे बड़ा अधिवेशन है निश्चित रूप से ये संगठन के लिए और प्रदेश के 18000 स्वास्थ्य कर्मियों की तपस्या से सम्पन्न होने जा रहा है, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश जायसवाल जी एवम् उपप्रांताध्यक मिर्जा कासिम जी ने कहा कि 26 जून को होने जा रहे इस अधिवेशन में प्रदेश के मंत्री ,विधायक ,सांसद सम्मिलित होने जा रहे है जिनकी उपस्थिति में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ पूरे जोर शोर से अधिवेशन को सफल बनाएंगे, सम्भाग अध्यक्ष सौरभ गौड़ जी ने इस अधिवेशन पर कहा कि स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ बस्तर संभाग पूरी तरह से इस अधिवेशन के लिए तैयार है 3000 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक इस अधिवेशन का हिस्सा बनेंगे जिसका भव्य स्वागत के लिए तैयार है*|
*इस अधिवेशन में माननीय कवासी लखमा जी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के साथ साथ श्री संतराम नेताम जी विधानसभा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा ,माननीय सांसद दीपक बैज सांसद लोकसभा क्षेत्र बस्तर ,माननीय श्रीमती फूलोदेवी नेताम जी राज्यसभा सांसद, माननीय श्री लखेश्वर बघेल जी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, माननीय श्री रेखचन्द जैन विधायक एवं संसदीय सचिव जगदलपुर, माननीय श्री मोहन मरकाम जी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस एवं कोंडागाँव विधायक ,श्री शिशुपाल सोरी जी विधायक कांकेर, श्री चंदन कश्यप जी विधायक नारायणपुर, माननिय श्री विक्रमशाह मंडावी जी विधायक बीजापुर, माननीय श्री देवती कर्मा जी विधायक दंतेवाड़ा, माननीय श्री राजमन बेंजाम जी विधायक चित्रकोट, माननीय श्री अनूप नाग जी विधायक अंतागढ़ , श्रीमती सावित्री मंडावी जी विधायक भानुप्रतापपुर , माननीय श्री मिथिलेश स्वर्णकार जी अध्यक्ष अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण ,श्री राजीव शर्मा जी उपाध्यक्ष इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण जगदलपुर,श्रीमती वेदवती कश्यप जी अध्यक्ष जिला पंचायत बस्तर, श्रीमती सफिरा साहू महापौरजी नगरपालिका निगम जगदलपुर, श्रीमती कविता साहू सभापति नगरनिगम जगदलपुर, विशिष्ट अतिथि केदार जैन प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ, श्री कैलाश सिंह चौहान सम्भाग प्रभारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन , सम्भाग बस्तर, श्री गजेंद्र श्रीवास्तव सम्भाग अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग ,समस्त प्रदेश प्रभारी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ , सम्मानीय अतिथि संयुक्त संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बस्तर संभाग , समस्त जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,समस्त जिला अधिकारी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ,समस्त विकासखण्ड खण्ड चिकित्सा अधिकारी,*
*कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता करेंगे*|
*उपरोक्त जानकारी संघ के आई टी सेल प्रभारी सुरेश पटेल जी व सह प्रभारी संतलाल साहू जी ने दी है*|