राजधानी के डीडी नगर थाना इलाके में कांग्रेस युवा सचिव पर जानलेवा हमला किया गया। मामलें में डीडी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस के NSUI के युवा सचिव महताब हुसैन के जांघ पर ओम दुबे नाम के लड़के ने नुकीली चीज से वार किया जिससे महताब के जांघ से बहुत खून निकलने लगा। आरोपी को तत्काल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी ओम दुबे कोटा का रहने वाला है। जो कि 10 दिन पहले ही जेल से छूटा है।
चाकूबाजी की बढ़ती जा रही वारदातें
रायपुर में आए दिन चाकूबाजी की वारदाते बढ़ते जा रही है कुछ दिन पहले ही एक बड़ी वारदात हुई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में चाकूबाज को गिरफ्तार किया गया है। दोपहर करीब 03/00 बजे हेम कुमार साहू द्वारा प्रार्थी को बिना किसी कारण के मां बहन की गंदी गंदी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखें बटन दार चाकू से प्रार्थी को तीन बार वार कर दिया जिससे प्रार्थी के दाहिने पर के जांघ में दो बार चोट बाएं पैर के जांघ में एक बार चोट लगी है चोट लगने से खून निकलने लगा कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया प्रार्थी के आई चोटों का मुलाहिजा सीएससी तिल्दा से कराया गया।
आरोपी हेम कुमार साहू की पता तलाश कर मिलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त एक नग बटन दार नुकीली धारदार स्टील का चाकू पेश करने पर समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया प्रार्थी को मारकर चोट पहुंचाने पर प्रकरण में आर्म्स एक्ट की धारा 25 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई आरोपी सदर के उक्त कृत्य पर से मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दी गई है। अपराध धारा 25.27 आर्म्स एक्ट अजमानतीय होने व प्रकरण की विवेचना अपूर्ण होने से न्यायिक रिमांड प्रतिवेदन तैयार किया गया है।
@सोर्स-सोशल मीडिया