MP:- "जिस व्यास से कथा करवाई, उसके चेले के साथ भाग गई पत्नी ! 6 साल के बच्चे की मां दूसरे के इश्क में पागल...थाने पहुंचकर पति ने रोया दुखड़ा... बोला- जिंदगी में कभी नहीं करवाऊंगा...??

MP:- "जिस व्यास से कथा करवाई, उसके चेले के साथ भाग गई पत्नी ! 6 साल के बच्चे की मां दूसरे के इश्क में पागल...थाने पहुंचकर पति ने रोया दुखड़ा... बोला- जिंदगी में कभी नहीं करवाऊंगा...??

 

@mp//Chhatarpur!!

कथावाचक के साथ फरार हुई महिला ने पुलिस के सामने किया चौंकाने वाला खुलासा, पति ने लोगों से की ये अपील... छतरपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां की रहने वाली एक शादीशुदा महिला को कथावाचक लेकर फरार हो गया. ससुराल वालों ने इस पूरे मामले में कथावाचक पर तांत्रिक क्रिया करने का आरोप लगाया है जबकि विवाहिता ने पुलिस के सामने चौंकाने वाली जानकारी दी है. यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनगौर निवासी राहुल तिवारी की शादी 2014 में छतरपुर में रहने वाली युवती के साथ हुई थी. उनका 7 साल का एक बेटा भी है. इसी बीच छतरपुर के गौरी शंकर मंदिर में चित्रकूट के जगद्गुरू धीरेंद्र आचार्य कथा करने के लिए आए, उनके साथ उनका शिष्य उत्तम दुबे उर्फ नरोत्तमदास भी कथा के दौरान मौजूद रहा. इसी बीच नरोत्तमदास की पहचान राहुल तिवारी की पत्नी के साथ हो गई. वह पिछले दिनों शादीशुदा महिलाओं को लेकर फरार हो गया. इस मामले में छतरपुर थाने में राहुल तिवारी ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. हालांकि राहुल की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी को खोज निकाला. 

महिला ने पुलिस के सामने दिया चौंकाने वाला बयान

पुलिस के सामने महिला ने जो बयान दिया उसने सभी को चौंका दिया. महिला ने बताया कि उसका पति उसे प्रताड़ित करता था. इसी वजह से वह नरोत्तमदास के साथ ही रहना चाहती है. यह बयान अनुविभागीय अधिकारी के सामने भी दर्ज हो गया है. इस बयान के बाद पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिला बालिग है और अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकती है. वह अपनी मर्जी से ही गई थी. ऐसा महिला ने अपने बयानों में बताया है.

पीड़ित पति ने लोगों से की ये अपील

इस घटना के बाद राहुल तिवारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि लोगों को इस घटना से सबक लेना चाहिए. यदि उसकी पत्नी कथा सुनने नहीं जाती और महाराज दीक्षा नहीं लेती तो नरोत्तमदास से उसका संपर्क नहीं होता. राहुल के मुताबिक जब उनकी पत्नी दीक्षा लेने गई थी, उस समय दोनों के मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हो गया था.

इसके बाद वह लगातार नरोत्तमदास के संपर्क में रहती थी. इसी के चलते वह घर से भाग गई. राहुल तिवारी ने मीडिया के सामने यह तक अपील कर दी कि लोग कथावाचकों को घर में बैठकर ही सुनें. यदि वह भी इस बात पर अमल करता और पत्नी को कथा सुनने नहीं जाने देता तो उसका घर बर्बाद नहीं होता





@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top