CG "बकावंड ब्लॉक में कोविड प्रोत्साहन राशि के भुगतान मे घोर अनियमिता..CM भूपेश एंव मंत्री TS सिंह से कठोर कार्यवाही की मांग..??कोरोना योद्धा का इस प्रकार अपमान असहनीय - संभाग अध्यक्ष..??

CG "बकावंड ब्लॉक में कोविड प्रोत्साहन राशि के भुगतान मे घोर अनियमिता..CM भूपेश एंव मंत्री TS सिंह से कठोर कार्यवाही की मांग..??कोरोना योद्धा का इस प्रकार अपमान असहनीय - संभाग अध्यक्ष..??


@छत्तीसगढ़!!

आज दिनांक 09/05/2023 को ब्लॉक बकावंड में कोविड प्रोत्साहन राशि के भुगतान में अनियमितता के संबंध में दूसरे दिन की बैठक की गई जिसमें आज भी ब्लॉक बकावंड के अधिकारियों के द्वारा संतोषजनक जानकारी प्रस्तुत नहीं किया गया जिसमें इन्होंने भोजन के लिए प्राप्त राशि 5,27,000 रु. में से मात्र 3,20,850 रु. का ही भुगतान किया गया, जिसमें से 76,000 सेक्टर प्रभारी एवं पूर्व BMO के व्यक्तिगत खातों में डाला गया और 2,06,150 रु. राशि जो भोजन हेतु प्रदाय की गई थी उसे अन्य मद में बिना उच्च अधिकारी के आदेश निर्देश के खर्च किया गया जो की कर्मचारियों का भोजन का पैसा था यह कृत्य कर्मचारियों के भावनाओ के साथ कुठाराघात है गाइडलाइन के विपरीत है। आरक्षक, वरिफायर और मोबिलाइज़र के लिए 16,54,200 रु. प्राप्त हुए थे जिसमें से इन्होंने 17,85,465 रु. का भुगतान किया जिसमें से 1,31,265 रु. का अतिरिक्त भुगतान किया जो कि गाइडलाइन के अनुरूप नहीं है। जांच के दौरान यह बात सामने आई की बचत राशि हेतु जिला में डिमांड भेजा गया था किंतु उचित समय में नियमानुसार पत्र डिमांड हेतु नही भेजे गए, जो जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की भावनाओ के साथ खिलवाड़ है। इस प्रकार के कृत्य से प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता द्वारा भारी नाराजगी जताई गई एवं ब्लॉक् के अधिकारियों एवं CMHO द्वारा गठित टीम को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द सम्पूर्ण और स्पष्ट जानकारी प्रस्तुत करें एवं जिन कर्मचारियों का प्रोत्साहन राशि लंबित है उनके लिये राशि तुरंत डिमांड कर जल्द से जल्द भुगतान करें।इस मुददे को लेकर सड़क से विधानसभा तक ले जायेंगे एवं माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय को अवगत कराया जायेगा एवं अनुसासनात्मक कठोर कार्यवाही की मांग की जाएगी ! कोविड 19 के दौरान मोबिलीज़र ,भोजन ,वैरिफॉयर ,एवं आरक्छक को भुगतान राशि की भी जाँच आवस्यक है की वास्तव में उन्हें भुगतान हुवा या नहीं यह जाँच का गंभीर विषय है 

संभाग अध्यक्ष सौरभ गौड़ एवं जिला अध्यक्ष पंकज सेठिया ने कहा की कोरोना योद्धा का इस प्रकार अपमान असहनीय है इस प्रकरण को लेकर माननीय कमिश्नर बस्तर ,माननीय कलेक्टर बस्तर एवं माननीय सांसद विधायकों को वस्तु स्तिति से अवगत कर उचित कार्यवाही की माँग की जाएगी !

बैठक में संभाग अध्यक्ष सौरभ गौड़, उपाध्यक्ष रामनाथ कश्यप, जिला अध्यक्ष पंकज सेठिया, उपाध्यक्ष प्रेम पांडे, एच.आर. माली, रोहित पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष अंतुराम भद्रे, राजेन्द्र बघेल, चंद्रप्रकाश सेठिया, दौलत कश्यप, अनीस साय आदि उपस्थित थे।

To Top