रक्तदान महादान होता है…धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कृतव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करे .
हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। अगर आपकी वजह से किसी की जिंदगी बसती है तो आपको जो संतुष्टि का अहसास होगा उसे शब्दों में बयां करना मुमकिन नहीं है।
हम सभी को मिलकर आगे आना है और रक्तदान के प्रति आमजन मैं व्याप्त गलत धारणाओं विचारों को निकाल फेंकना है। तो आइए रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करे !!
स्वर्गीय श्री महेंद्र शाह जी के पुण्यतिथि पर सिकलिंक थैलेसेमिया पीड़ित बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा सूरजपुर (जिलाध्यक्ष) लक्ष्मी राजवाड़े तीसरी बार अपना रक्तदान की साथ में जिला महामंत्री नूतन विश्वास हमारे सूरजपुर क्षेत्र के बहने मुख्य रूप से शामिल हुई, नंदकुमारी,किरण राजवाड़े, प्रगति शाह, कौशल्या राजवाड़े, विमला ! जिससे महिलाओं में भी जागरूकता दिखाई देखने को मिल रही है।
रक्तदान करके देखो अच्छा लगता हैं।