समोदा बैराज प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है। किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने कहा
ग्राम अछोला के 22, बड़गांव के 30 व अछोली के 04 किसान
2018 में समोदा बैराज के लिए तीन गांव के 56 किसानों से शासन ने 50 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि का अधिग्रहण किया, लेकिन इन किसानों को अबतक मुआवजा नहीं दिया गया। जिससे किसान परेशान हैं।
प्रभावित किसान अछोला, बड़गांव, अछोली 2018 से जमीन लेकर बैराज बना लिया गया, लेकिन मुआवजा के लिए घुमाया जा रहा है। अधिकारी, बाबू, पटवारी से मुलाकात कर परेशान हैं किसान । कोई समाधान नहीं कर रहा है।
क्यों मुआवजा रुका है, यह भी नहीं बताया जा रहा है। जिस जमीन पर खेती कर सालाना आय अर्जित कर जीवन यापन करते थे, वह छीन गया। बच्चो के मुंह मे निवाला डालना कठिन हो गया है। किसानों कहा कि अधिकारियों को एक माह वेतन न मिले तो परेशान हो जाते हैं, हल्ला मचाते हैं। सरकार पर दबाव बनाते हैं, यहां किसान चार साल से अपने हक का पैसा पाने के लिए परेशान हैं और किसी को चिंता तक नहीं है। माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र के मध्य से निवेदन कर जल्द से जल्द समोदा बैराज प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।