@धरमजयगढ़!!
भारत में नई सांसद भवन की उद्घाटन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति जी से उद्घाटन कराने को आग्रह किया है. ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज (रूडी जन्य परंपरा आधारित) महेन्द्र सिदार ने मान प्रधान मंत्री को लिखा पत्र सिदार द्वारा लिखा गया है की भारत के सर्वोच्च पंचायत सांसद भवन है और भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति जी है हमारा दोनो ही सर्वोच्च सम्मानीय है. अतः आपसे निवेदन है की आप भारत के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति जी से नई सांसद भवन को उद्घाटन कराने पर विचार जरूर करें। महेन्द्र सिदार ने मीडिया से चर्चा में बताया कि वे समाज के हित में हमेशा कार्य करते रहेंगे, आज हमने पीएम साहब से अनुरोध किया है कल समाज के हित में विरोध प्रदर्शन भी कर सकते है।
महेन्द्र सिदार राज्य सरकार केंद्र सरकार के विरोध समाज हित मैं रायगढ़ जिला के धर्मजयगढ़ में हमेशा ही मुखर होकर अपनी विचार करते है.वे क्षेत्र के है जन समस्या को लेकर शासन प्रशासन के अनुरोध विरोध प्रदर्शन करते ही रहते है ताकि लोगो को राहत मिल सके।