CG "स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने आयुष्मान कार्ड बनाने के विरोध में बीएमओ को सौंपा ज्ञापन..आयुष्मान कार्ड बनाने से आरएचओ को पृथक रखने कहा है..??

CG "स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने आयुष्मान कार्ड बनाने के विरोध में बीएमओ को सौंपा ज्ञापन..आयुष्मान कार्ड बनाने से आरएचओ को पृथक रखने कहा है..??

@छत्तीसगढ़!!

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ब्लॉक अभनपुर ने बीएमओ अभनपुर को पत्र लिखकर आयुष्मान कार्ड बनाने से आरएचओ को पृथक रखने कहा है ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको ने अपने व्यस्त शेड्यूल का जिक्र करते हुए कहा है कि ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक प्रत्येक मंगलवार ,शुक्रवार को टीकाकरण ,सोमवार व बुधवार को ओपीडी एवं वीएचएनडी का कार्य ,गुरुवार को आश्रित ग्रामो में स्वास्थ्य शिविर ,शनिवार को सेक्टर बैठक ,मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का संचालन करते है जिसके वजह से समय का अभाव रहता है यदि ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य लिया जाता है तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यकम प्रभावित हो सकते है जिससे स्वास्थ्य सूचकांक में ब्लॉक पिछड़ सकता है|

*इस विषय पर बात करने पर ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक पीएचसी में जीवनदीप समिति से आपरेटर नियुक्त है उनसे कार्य लेकर आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए आरएचओ को पृथक रखा जाए*|

ज्ञापन देने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष मिथलेश पाल के नेतृत्व में खुलेश भारती पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ,जिला सचिव दिलीप साहू , ब्लॉक मीडिया प्रभारी फलेश्वर कुमार साहू ,ब्लॉक कोषाध्यक्ष रामेश्वर पटेल, ललित साहू ,प्रकाश पटेल,प्रहलाद साहू, हरीश तिवारी ,ओमप्रकाश साहू अनिता नथवाणी विशेष रूप से उपस्थित थे|

*उपरोक्त जानकारी ब्लॉक मीडिया प्रभारी फलेश्वर साहू ने दी है*

To Top