CG "कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा आकस्मिक निरीक्षण पर पहुँचे पिपरिया गोठान ...शेड निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश..??

CG "कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा आकस्मिक निरीक्षण पर पहुँचे पिपरिया गोठान ...शेड निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश..??


@मनेंद्रगढ़// छत्तीसगढ़!!

कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण पर मनेंद्रगढ़ विकासखंड के रीपा गोठान पिपरिया पहुँचे.      कलेक्टर दुग्गा ने गोठान में संचालित रीपा गतिविधियों का अवलोकन किया। गोठान में रेशम धागाकरण यूनिट में काम करने वाली स्व-सहायता समूह की महिलाओं से विस्तार से चर्चा की। दुग्गा ने एनआरएलएम के अधिकारियों को रीपा गोठान में संचालित गतिविधियों से होने वाली आय-व्यय का पंजी संधारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद सीईओ को रीपा गोठान में चल रहे गोबर पेंट निर्माण शेड को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।

To Top