CG "ब्लॉक बस्तर में कोविड प्रोत्साहन राशि के भुगतान में घोर अनियमितता" नियम को ताक में रखकर किया गया भुगतान..दोषी अधिकारी पर कठोर कार्यवाही की मांग..??

CG "ब्लॉक बस्तर में कोविड प्रोत्साहन राशि के भुगतान में घोर अनियमितता" नियम को ताक में रखकर किया गया भुगतान..दोषी अधिकारी पर कठोर कार्यवाही की मांग..??

@छत्तीसगढ़//बस्तर!!

आज दिनांक 11 मई 2020 को ब्लॉक बस्तर में भी प्रोत्साहन राशि के अनियमितता के संबंध में जांच टीम व संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ब्लॉक इकाई द्वारा बैठक रखी गई जिसमें कोवीड प्रोत्साहन राशि के वितरण में घोर अनियमितता सामने निकलकर आई । बस्तर के अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से गाइडलाइन के विरुद्ध जाकर खर्च किया गया सभी सवालों के जवाब भी beto और bpm द्वारा गोलमोल तरीके से दिया गया किसी भी प्रकार की जानकारी संतुष्टता पूर्वक प्रस्तुत नहीं किया गया जो प्रोत्साहन राशि वितरण में घोर अनियमितता को दर्शाता है।

कोविड-19 में टीकाकरण हेतु ब्लॉक बस्तर में कुल 27,42,700 rs की राशि अलग-अलग मदो में प्राप्त हुआ था जिसमें भोजन हेतु 8,25,500 की राशि आबंटित थी किंतु उसमें से मात्र 6,13,600 की राशि ही वितरित की गई व बचत राशि 211900को बिना उच्चाधिकारियों के आदेश निर्देश के गाइडलाइन के विरुद्ध मनमाने ढंग से अन्य में कार्यों में खर्च किया गया भोजन की कुछ राशि को सेक्टर प्रभारियों के व्यक्तिगत खातों में पेमेंट किया गया और मिक्चर, बिस्किट और सोन पापड़ी का बिल लगाकर खर्च किया गया जो नियम विरुद्ध है इस प्रकार कर्मचारियों के भोजन के पैसे को मनमाने ढंग से खर्च करना सही नहीं है।इससे यह तकिया कलाम चरितार्थ होता है कर्मचारियों को रबड़ी का लालच दिखाकर खिलाया गया सोनपापड़ी !

ब्लॉक में वेरीफायर मोबिलाइजर व भीड़ प्रबंधन हेतु 13,94,300 की राशि आवंटित थी किंतु इन्होंने नियम ताक में रखकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के अलावा अन्य कर्मचारियों को 17,86,484 रुपए बिना उच्च अधिकारियों के आदेश निर्देश के मनमाने ढंग से बांट दिए जो जांच का विषय है।यही नहीं 392184 रुपया का अतिरिक्त भुगतान बिना शासन निर्देश के यह साबित करता है कि बंदरबाट की असली जड़ यही !संघ इस विषय की तह तक जायेगा एवं एक एक प्रकरण पर जाँच कर दोषी BAM BPM BMO BETO पर कार्यवाही की मांग करेगा !

जांच टीम के समक्ष कोविड-19 के दौरान प्राप्त राशि में कर्मचारियों द्वारा हर मासिक बैठक में बचत राशि की जानकारी मांगी जाती थी ताकि कर्मचारियों को भोजन आदि का पैसा प्राप्त हो सके किंतु बीएमओ, BETO, बीपीएम व BAM द्वारा कोई भी राशि शेष नहीं है इस प्रकार की जानकारी दी जाती थी जबकि ब्लॉक में आज की स्थिति में भी 88,101 रुपए की राशि बचत है इस प्रकार की जानकारी देना इन अधिकारियों की मनोदशा कर्मचारियों के प्रति संवेदनहीनता को व्यक्त करता है।

जाँच में मौजूद संभाग अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा की कर्मचारियों को भोजन देना पहली प्राथमिकता तय करती है किन्तु भोजन की राशि को अन्य मदो में बिना शासन निर्देश के खर्च करना जाँच का प्रथम विसय है जिसे संगठन घंभीरता पूर्वक लेकर जाँच कर दोषी अधिकारी पर कार्यवाही की मांग करेगा !

जिला अध्यक्ष पंकज सेठिया ने कहा की BAM BPM BETO के द्वारा नियमविरुध खर्च पर गोलमोल जवाब दिए जा रहे थे जिससे पूरी संभावना है की चहिते को राशि वितरण कर बंदरबाट की गई है माननीय कलेक्टर महोदय एवं स्थानीय मननीय विधयाको को भेट कर ,निष्पक्छ जाँच कर दोषी अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग की जाएगी !

प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता ने कहा 

बस्तर ब्लॉक की कोविड राशि वितरण में ब्लॉक बकावंड की तरह नियमावली के विरुद्ध भुगतान की गई है !भोजन की राशि को जानभूझकर अन्य मदो में खर्च की गई ताकि बंदरबाट की जा सके !माननीय स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए प्रासनिक स्तर पर जाँच कमेटी गठित कर वैरिफायर ,मोबिलीज़र एवं भोजन हेतु की गई व्यक्तिगत भुगतान की जाँच कर दोषी अधिकारी पर कठोर कार्यवाही की मांग की जाएगी !वैरिफियर ,मोबिलीज़र ,वैक्सीन वितरण के नाम पर चहिते को वितरण कर कमीशनखोरी का खेल की पूरी संभावना है !साथ साथ यह भी संभव है की कुछ ऐसे भी व्यक्ति पाए जायेंगे जिन्होंने न कभी वैरिफियर किया न मोबेलीज़र न ही वैक्सीन ले गए !

संगठन इस मुद्दे को लेकर सड़क से संसद तक ले जायेगा ताकि दोषी अधिकारी को बक्सा न जा सके !इस बैठक में जांच टीम के साथ संघ से संभाग अध्यक्ष सौरभ गौर उपाध्यक्ष रामनाथ कश्यप जिला अध्यक्ष पंकज सेठिया , उपाध्यक्ष प्रेम पांडे, सचिव शिव भंडारी, एच आर माली,जोगेश्वरी शर्मा,आशा दान,अनीता कश्यप ,नरेश मरकाम,लेखराज बघेल,सूरज बंदे और ब्लॉक के कर्मचारी उपस्थित थे।

To Top