CG "कोविड टीकाकर्मी भोजन हेतु बी.ऍम.ओ. BPM ,BAM से लगाते रहे गुहार खाते में 7.5लाख बचत होने के बावजूद नहीं दिया भोजन न दिया भोजन हेतु राशि :-संगठन ने जाहिर की आक्रोश..??

CG "कोविड टीकाकर्मी भोजन हेतु बी.ऍम.ओ. BPM ,BAM से लगाते रहे गुहार खाते में 7.5लाख बचत होने के बावजूद नहीं दिया भोजन न दिया भोजन हेतु राशि :-संगठन ने जाहिर की आक्रोश..??

 

@छत्तीसगढ़!!

आज दिनांक 23 मई 2023 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गठित जांच दल तथा स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के पदाधिकारी आज ब्लॉक बड़े किलेपाल में भी प्रोत्साहन राशि की अनियमितताओं के जांच के संबंध में पहुंची बैठक में जांच दल की तरफ से डॉ मैत्री व संघ की तरफ से प्रांत अध्यक्ष टारजन गुप्ता, संभाग अध्यक्ष सौरभ गौड़ व जिला अध्यक्ष पंकज सेठिया तथा उनके साथी उपस्थित रहे। बड़े किलेपाल में प्रोत्साहन राशि हेतु 1110060 की राशि प्राप्त हुई थी किंतु ब्लॉक के बीएमओ ,बीपीएम एवं बी ए एम द्वारा गंभीर लापरवाही बरती गई कोविड-19 के दौरान जो सुविधाएं मुहैया कराई जानी थी सब चीजों को दरकिनार कर अपनी मनमर्जी कर मात्र 363533 खर्च किए गए कर्मचारियों द्वारा बार-बार टीकाकरण स्थल पर सुविधा मुहैया कराने हेतु बीएमओ व बीपीएम को कहा जाता था किंतु उनके द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया जिससे यह प्रतीत होता है कि कोविड टीकाकरण जैसे महा अभियान में किस प्रकार की लापरवाही बरती गई होगी बीएमओ द्वारा किसी भी कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाई गई इससे यह प्रतीत होता है कि बीएमओ और बीपीएम शासकीय कार्य में घोर लापरवाही बरतते हैं।

बैठक के दौरान कर्मचारियों द्वारा यह बात कही गई की वहां पदस्थ अमरदीप मरकाम BAM द्वारा प्रोत्साहन राशि के बारे में पूछें जाने से हमेशा दूर व्यवहार की बात सामने आई। मैं पैसा नहीं दूंगा ...मेरा मन है ..वापस कर दूंगा ...इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग हमेशा किया जाता है। इसकी शिकायत बार-बार बीएमओ को किया गया फिर भी बीएमओ द्वारा किसी प्रकार का कोई कार्यवाही BAM के प्रति नहीं किया गया ,इससे प्रतीत होता है कि BAM को बीएमओ का छत्रछाया प्रदान है जिस कारण से वह कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करता है। पीएचसी में पदस्थ डॉक्टर पी.के. दास द्वारा प्रारंभिक कोविड़ टीकाकरण के दौरान 32 सत्र में ₹25000 का भोजन कराया गया ,बाद में भोजन कराने हेतु जब कार्यालय में सूचना दी गई तो BAM अमरदीप मरकाम द्वारा यह कहा गया कि आपको किसने भोजन कराने बोला है...और क्यों करा रहे हो ..पैसा आएगा..नहीं आएगा ..उसकी कोई गारंटी नहीं है...इस प्रकार की बात कहीं गई है और इसकी सूचना बीपीएम को दी गई किंतु बीपीएम द्वारा भी कोई प्रतिक्रिया नही दी गई। जबकि अलग-अलग मदों में भोजन हेतु भी लगभग ₹400000 की राशि ब्लॉक किलेपाल को प्राप्त हुई है इस प्रकार मनमाने ढंग से गलत भ्रांति फैलाकर व्यवस्था खराब करना कदाचरण की श्रेणी में आता है इस प्रकार के कर्मचारी पर कार्रवाई होना अत्यंत आवश्यक है । उसी प्रकार dr गुलशन मनोज द्वारा भी प्रारंभिक टीकाकरण सत्रों में 5000 की राशि से लगभग 1 सप्ताह कर्मचारियों को भोजन कराया गया किंतु उन्हें भी BAM अमरदीप द्वारा कहा गया आपके द्वारा क्यों भोजन कराया जा रहा है? इस तरीके की बातें की गई जिस कारण से उन्होंने भोजन कराना बंद कर दिया। जब बैठक के दौरान उन्हें पता चला की भोजन हेतु पर्याप्त राशि ब्लॉक में उपलब्ध है तो उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में टीम के समक्ष बीएमओ डॉक्टर प्रदीप बघेल द्वारा यह कहा गया कि COVID प्रोत्साहन में बचत 7.50 लाख की राशि को 20 दिनों के अंदर कर्मचारियों में वितरण किया जाएगा। संगठन ने 20 दिनों के अंदर राशि वितरित नहीं होने की स्थिति में बीएमओ कार्यालय घेराव के साथ बीपीएम और BAM पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता ने यह कहा कि बीएमओ और बीपीएम के होते हुए उनके अधीनस्थ कर्मचारी BAM अमरदीप द्वारा प्रोत्साहन राशि वितरण एवं अन्य प्रकार राशि में जो मनमानी बरती जा रही है वो अत्यंत निंदनीय है। इस पर बीएमओ को तुरंत संज्ञान लेने हेतु कहा गया।जिला अध्यक्ष पंकज सेठिया ने कहा कि कर्मचारियों के प्रोत्साहन राशि को नहीं बाटना और भ्रामक जानकारी देना व दुर्व्यवहार करना अत्यंत ही निंदनीय है ।संभाग अध्यक्ष द्वारा बीएमओ को सीधे शब्दों में कहा गया की ये कर्मचारियों के हक का पैसा है जल्द से जल्द उन्हें भुगतान कर संघ को अवगत कराया जाए
इस बैठक के दौरान प्रांत अध्यक्ष टारजन गुप्ता, संभाग अध्यक्ष सौरभ गौर, संभाग उपाध्यक्ष रामनाथ कश्यप, जिला अध्यक्ष पंकज सेठिया, उपाध्यक्ष प्रेम पांडे ,महिला प्रकोष्ठ आसादान ,जोगेश्वरी शर्मा ,शिव भंडारी अनीता कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष घन लाल देहारी, बलवंत कौर ,रजुला नेताम, सुजय चंद व बड़े किलेपाल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

To Top