@कोरिया//छत्तीसगढ़!!
कोरिया जिले के बड़े बीजेपी नेता, पूर्व मंत्री भईयालाल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार किया है, CM भूपेश बघेल के मुख्य योजनाओं की पोल हर गांव में जाकर खोलते हुये वहां की गंभीर समस्याओं को अपने पोस्ट में लिखा है पूर्व मंत्री ने...👇
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशव्यापी मुहिम #चलबो_गौठान_खोलबो_पोल अभियान के अंतर्गत आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम-अंगा और पुटा ,बैकुंठपुर जिला- कोरिया के गौठान का निरीक्षण किया। गौठान में चारों तरफ फैली अव्यवस्था कांग्रेस सरकार की भ्रष्ट नीतियों का प्रमाण हैं।
गौसेवा के नाम पर प्रदेश की सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार कर रही हैं। गौठान में कार्यरत समिति की बहनों ने बताया कि उन्हें शासन द्वारा न वेतन दिया जा रहा हैं ना ही उनकी समस्याओं की ओर ध्यान दिया जा रहा हैं। प्रदेश सरकार सम्मेलन तो भरोसे का कर रही हैं लेकिन प्रदेश की जनता को सिर्फ धोखा दिया जा रहा हैं।
यह पोस्ट लिखते हुई उन्होंने CM भूपेश के योजनाओं पर सवाल खड़ा किया है, आगे देखने वाली बात होगी कि- शासन प्रशासन गौठान_ की अव्यवस्था पर कितना सफाई देती हैं, और क्या कार्रवाई करती हैं.