पूर्वी भाग में कई स्थानों पर भारी वर्षा हुई, जबकि पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। आपदा राहत एवं प्रबंधन विभाग के मुताबिक, पिछले दो दिनों में राज्य में बारिश और तूफान से कुल 13 लोगों की मौत हुई है। टोंक में दस और अलवर, जयपुर और बीकानेर में एक-एक मौत दर्ज की गई।
पिछले 24 घंटों में भीलवाड़ा मंडल में 11 सेंटीमीटर, हनुमानगढ़ के रावतसर में छह सेंटीमीटर, सीकर के फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ में व चूरू के तारानगर में पांच-पांच सेंटीमीटर, अलवर के थानागाजी, श्रीगंगानगर के करनपुर, हनुमानगढ़ के नोहर, चूरू के रतनगढ़ व राजगढ़ में चार-चार सेंटीमीटर, झंझनू के सीकर, उदयपुरवटी और चिड़ावा, भीलवाड़ा के बनेरा व अजमेर के टाटगढ़ में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
इस अवधि के दौरान कई अन्य स्थानों पर एक से तीन सेंटीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गई। इस बीच, विभाग ने जून से सितंबर तक मानसून के मौसम में औसतन 96 प्रतिशत वर्षा के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने का अनुमान जताया है। विभाग ने जून में राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया है।
छत्तीसगढ़ में भी बारिश आफत बन बरस रही है, हालाकि गर्मी से राहत भी, लोगों को मिली है, मगर बारिश के साथ तेज़ चलने वाली हवा,आकाशीय बिजली के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भारी डर का माहौल है, मूसलाधार बारिश के कारण बाजर तो प्रभावित हो ही रही है, मगर आकाशीय बिजली गिरने के कारण कई मवेशियों की दर्दनाक मौत होना काफ़ी चिंता का विषय है, जिला कोरिया, mcb, सरगुजा संभाग आज 2 बजे बाद मूसलाधार बारिश के चपेट में है, आकाशीय बिजली ने भी काफी खूब कहर ढाया है, आपको बता दें कि समय 5 बजे संध्या काल में भी भारी बारिश ने पूरा मौसम ठंडा कर दिया, कई ग्राम पंचायतों में काफी नुकसान की भी खबर सूचना में है, लगातर 1 से 2 घण्टे की बारिश के ने खेत खलियान में पानी भार दिया है, ग्रामीण घर से बाहर नहीं निकल पा रहें है