CG "6वीं राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा मे ओवरआल चैंपियनशिप का खिताब जीती रग्बी एसोसिएशन ऑफ़ बिलासपुर की टीम..-

CG "6वीं राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा मे ओवरआल चैंपियनशिप का खिताब जीती रग्बी एसोसिएशन ऑफ़ बिलासपुर की टीम..-


@छत्तीसगढ़//बिलासपुर!!
  रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 6 वी राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा जो कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद एथलेटिक खेल मैदान मे 17 से 19 मई 2023 को संपन्न हुआ जिसमे बिलासपुर के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देते हुए 18 वर्ष बालक वर्ग मे द्वितीय स्थान व बालिका वर्ग मे भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही सीनियर वर्ग मे बालक वर्ग मे खिलाड़ियों ने अपना बहुत ही सुन्दर अपने खेल के कौशल को दिखाते हुए धमतरी की टीम को परास्त करते हुए 24/17 से स्वर्ण पदक हासिल किया और सीनियर वर्ग की बालिकाओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया छत्तीसगढ़ रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन कि महासचिव डॉ. अयाज़ अहमद खान ने रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन को और एसोसिएशन के सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की तारीफ किया और साथ ही नगद पुरुस्कार भी प्रदान किया वही इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन बोर्ड से आये हुए ऑब्जरवेशन ऑफिसर आदरणीय धीरेन्द्र रावत जी ने खिलाड़ियों को बधाई दिया साथ ही 

रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन कि कोच शुभम मानिक जी को बधाई व शुभकामनायें दिया आगामी माह जून 2023 के राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया व अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देने हेतु शुभकामनायें दिया सीनियर बालक वर्ग कि कप्तान मोहन तिवारी ने न्यूज़ अपने सभी खिलाड़ियों का तारीफ करते हुए एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया वही बालिका वर्ग की कप्तान मुक्ति सेन जूनियर वर्ग कि कप्तान शुभम यादव बालिका जूनियर वर्ग की कप्तान आभा रजक सभी ने अपने अपने टीमों का नेतृत्व करते उन्हें पदक प्राप्त करवाने मे सफल रणनीति बनाकर टीम को विजेता बनाया रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष महोदय आदरणीय सागर दुबे जी ने संघ के सचिव माननीय दीपक रजक और संघ के कोच शुभम मानिक जी को बधाई दिया और संघ के सभी सदस्यो को शुभकामनायें दिया साथ ही प्रतिस्पर्धा का फाइनल अंक-तालिका कुछ इस प्रकार से रहा,

सीनियर 

24/17

बिलासपुर बनाम रायपुर 

बिलासपुर विजेता बॉयज 

5/0

रायपुर बनाम बिलासपुर

रायपुर विजेता गर्ल्स

जूनियर 

20/0

बिलासपुर बनाम महासमुंद

महासमुंद विजेता बॉयज

7/0

बिलासपुर बनाम कोरबा

कोरबा विजेता गर्ल्स

 

To Top