CONGRESS ब्रेकिंग :- पायलट ने अनशन शुरू किया,क्या ऐक्शन लेगी कांग्रेस की सरकार..?

CONGRESS ब्रेकिंग :- पायलट ने अनशन शुरू किया,क्या ऐक्शन लेगी कांग्रेस की सरकार..?

@जयपुर//छत्तीसगढ़!!

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार में हुए भ्रष्टाचार के ख़िलाफ कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपना एक दिन का अनशन शुरू किया अनशन स्थल से है.

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का मानना है कि पायलट अनशन करते हैं तो यह पार्टी के खिलाफ माना जाएगा. रंधावा का कहना है, 'कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है. पायलट को पहले हमसे बात करनी चाहिए थी, इस पर मैं सीएम गहलोत से बात करता और उसके बाद अगर एक्शन नहीं लिया जाता, तब उनको अनशन करने का हक था. पायलट ने पार्टी में मुद्दे रखने के बजाय सीधे अनशन का रास्ता चुना, जो कि सही नहीं है.'




@सोर्स -सोशल मीडिया

To Top