आज दिनांक 09/03/23 को अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता शराब बंदी की माँग करते हुए बूढ़ातालाब धरनास्थल पहुँच कांग्रेस जन घोषणा पत्र को जलाया और पुलिस से झूमा झटकी भी हुई
प्रदीप साहू कहा कीं कांग्रेस सरकार के द्वारा शराबबंदी को लेकर प्रदेश के लाखों माताओं बहनों के साथ वादाखिलाफी किया। सरकार नहीं बनने से पहले 2018 में माता एव बहनों को जन घोषणा पत्र में वादा किया की कांग्रेस कीं सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में शराब बंदी की जायेगी और सरकार बनते ही कांग्रेस की सरकार ने पलटी मारते हुवे मुख्यमंत्री जी कहते है कि शराब पीना छोड़ दो शराब बंदी हो जाएगी यह दुर्भाग्य की बात है की आपने ही वादा किया था कि सरकार बनते ही प्रदेश में शराब बंदी की जाएगी और आप ने उन माताओं बहनों के साथ जो गुलाबी टोली गुलाबी कमांडों बनाकर शराब बंदी के लिए मुहिम चलाया आपने उनको विश्वास दिलाया था की छत्तीसगढ में कांग्रेस कीं सरकार बनते ही आपकी माँग शराब बंदी को पूरा कर दिया जाएगा लेकिन आपने उन्हें माताओं बहनों के साथ वादा खिलाफी किया है जो बिलकुल भी बर्दाश्त योग्य नहीं है अब 2023 में आपको इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा और अब यही जनता आपको 2023 के चुनाव में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगी
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप सें प्रदीप साहू राजाराज बंजारे सन्नी तिवारी नरेश जोशी डेमन धीवर विवेक बंजारे रोहित नायक अफसार कुरेशी दुर्गेश सारथी जितेन्द्र साहू योगेन्द्र देवांगन विक्की ठाकुर मोनू बंजारे खेलेन्द साहू अरूण साहू आदि उपास्थि थे
प्रदीप साहू
प्रदेश अध्यक्ष
अजीत जोगी युवा मोर्चा