@संतोष कुमार!!
सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश में सबसे सक्रिय एक मात्र यादव संगठन है। यादव समाज के सक्रिय रघुवर यादव को सर्व यादव समाज कोरिया (युवा विंग) के जिला महासचिव (जिला संगठन प्रभारी) की जिम्मेदारी दी गई है।
सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर यादव की अनुशंसा व जिला सर्व यादव समाज कोरिया के अध्यक्ष गणेश यादव एवं समाज के प्रबुद्ध जनों की सहमति से समाज के युवा जिलाध्यक्ष राम सजीला यादव के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया है।
रघुवर यादव ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अलग-अलग शाखाओं में बटे हुए सभी यादवों को एकजुट कर रोटी बेटी का संबंध स्थापित करने की दिशा मे खून का रिश्ता कायम करने कार्य किया जाएगा। साथ ही जिला महासचिव की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए प्रदेश व जिला स्तर पर होने वाले संगठनात्मक आदेश का पालन करते हुए समाज की मजबूती के लिए वह कार्य करेंगे।