@छत्तीसगढ़।। कोरिया।।
सुनील यादव ग्राम घटोली पारा आमगांव में थाना चर्चा में रिपोर्ट लिखाया की मेरे घर से ₹190000 चोरी हुआ है उसमें राजकुमार सोनवानी के ऊपर मेरा संदेह है उसके आधार पर 21/4 /2023 10:30 थाना चर्चा उपनिरीक्षक कुशवाहा आऐ 5 6 पुलिस वाले के साथ सरकारी गाड़ी में जिसको की आरक्षक का लड़का चलाकर मेरे घर आकर दरवाजा खटखटाया और मेरे बाहर निकलते ही वाहन में बैठाकर सुनील यादव के घर चोरी किए हो कहकर थाना चर्चा ले गए जहां पर थाना प्रभारी संदीप सिंह उपस्थित थे उसने थाने में लगा हुआ शीशी टीवी कैमरा बंद करवाया और मेरे दोनों पैर और हाथ को रस्सी से बांध वाकर डंडे से लटका कर संदीप सिंह और वाहन चालक तथा साथ में गए 5 6 पुलिस वाले जिन्हें मैं पहचानता हूं सभी लोगों ने मुझे लातघुसे से मारा तथा थाना प्रभारी संदीप सिंह ने अपने बेल्ट से मेरे पैर तथा पंजों के ऊपर कई बार बेल्ट से मारा जिससे मैं बुरी तरह से घायल हो गया और थाने में ही रात भर रखे थे डर के कारण मेरे प्रिजन थाना नहीं आए दिनांक 22 /4 /23 प्रातह ₹190000 का नोट सुनील यादव के घर के दरवाजे पर पड़ा मिला तत्पश्चात सुनील यादव को तलाश कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है रुपए मिलने का वीडियो भी बनाया गया है तत्पश्चात थाना प्रभारी चर्चा के द्वारा किए हुए कृत से बचने के लिए राजकुमार सोनवानी को धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत तहसीलदार बैकुंठपुर के यहां पेश किया जहां तत्काल जमानत मिल गया इस घटना की जानकारी राजकुमार सोनवानी के द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया के समक्ष उपस्थित होकर दलित के साथ पुलिस के द्वारा मारपीट कर झूठा आरोप में गिरफ्तार कर मानव अधिकार का हनन करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारी को निलंबित कर उन लोगों उन लोगों के ऊपर अपराध दर्ज कराकर और एमएनसी कराकर न्याय दिलाने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है प्रार्थी राजकुमार सोनवानी चर्चा।
चरचा थाना प्रभारी
"चरचा थाना प्रभारी को फोन के माध्यम से पूछा गया है कि राजकुमार को क्यों पिटाई किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि यह मनगढ़ंत कहानी है ऐसा हमारे द्वारा कुछ भी नहीं किया गया है अधूरा जानकारी देकर फोन काट दिया गया।"
पीड़ित के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरिया में सौंपा गया आवेदन पत्र
पीड़ित दलित व्यक्ति का फोटो देख सकते हैं क्या हालत है
क्या छत्तीसगढ़ में संदिग्ध व्यक्ति को मारने के लिए पुलिस में कुछ कानून बनाया गया है? इस तरह से बिना सोचे समझे एक दलित लड़के को इतना पिटाई किया जबकि चोरी का कुछ भी पता नहीं था। उनको रात पर उठाकर ले जाकर कैमरा बंद करके इतना पिटाई किया गया कि वह चोट से व्याकुल है।
पीड़ित व्यक्ति निकला निर्दोष देखें विस्तार से
राजकुमार से जानकारी दिया गया