CG पुलिस की लापरवाही:- पुलिस को चख्मा दे कर आरोपी हुए फरार..?? इलाज के लिए लाया गया था जिला अस्पताल..??

CG पुलिस की लापरवाही:- पुलिस को चख्मा दे कर आरोपी हुए फरार..?? इलाज के लिए लाया गया था जिला अस्पताल..??


@दंतेवाड़ा//छत्तीसगढ़!!

जिला अस्पताल में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक कैदी अपना इलाज करवा रहा था. इस दौरान कैदी के पैरों को जंजीरों से जकड़ा गया था. गुरुवार को कैदी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था.लेकिन रात होने के कारण कैदी को अस्पताल के वॉर्ड में शिफ्ट किया गया. इस दौरान शुक्रवार सुबह कैदी पानी पीने के लिए वार्ड से बाहर आया और भाग गया.

जिला अस्पताल में जहां कैदियों को रखा जाता है. वहां पर तैनात जवानों का कहना है कि '' रोजाना हेल्थ चेकिंग के लिए कई कैदियों को जिला अस्पताल लाया जाता है .उपचार के बाद सुरक्षित जेल पहुंचाया जाता है. इसे भी पहले भी इस कैदी को भांसी थाना क्षेत्र से उपचार के लिए लाया गया था. रात होने के कारण कैदी को जिला अस्पताल बैरक में रखा गया था.इसी दौरान अगली सुबह कैदी पानी पीने के लिए बैरक से निकला.लेकिन वापस नहीं लौटा.'' इसके पहले भी कई कैदी इसी प्रकार पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हुए हैं.




@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top