पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कोरिया त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा, एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुण्ठपुर कविता ठाकुर के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में अंकुश लगाने हेतु दिए गये निर्देशों के पालन में थाना पटना में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाली गायत्री केवंट पति राम नारायण केवंट उम्र 35 वर्ष, सा. ग्राम कोचिला, थाना पटना, जिला कोरिया (छ.ग.) के कब्जे से अवैध रूप से नशीली दवाई के इंजेक्शन रखे हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, उक्त अभियुक्त के कब्जे से कुल 11 नग 02 एम. एल. वाला बूप्रेनारफीन का इंजेक्शन 40 नग 10 एम. एल. वाला एविल का इंजेक्शन वायल बरामद किया गया है। जिसके विरूद्ध धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उ.नि. अनिल कुमार साहू के नेतृत्व में स.उ.नि. लवांग सिंह, आर. क्रं. 280 अमल कुजूर, आर. क्रं. 55 प्रमीत सिंह, आर. क्र. 407 केशव सोनवानी, आर. क्र. 350 प्रदीप साहू, आर. क्रं. 20 विवेक तिवारी, आर. क्र. 500 सम्मेलाल कोशले, म.आर. क्र. 92 अन्ना टोप्पो, की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
CG पटना:- अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाली गायत्री केवंट नशीली दवाई के इंजेक्शन रखे हुए रंगे हाथ चढ़ी पुलिस के हत्थे...??
April 21, 2023
@छत्तीसगढ़//कोरिया!!
Share to other apps