पंचायत सचिव एक सूत्रीय मांगों को लेकर 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। रविवार को छुट्टी के दिन भी अपनी मांग को लेकर सचिव हड़ताल पर बैठे रहे। पंचायत सचिवों की हड़ताल को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने समर्थन दिया है। जहां उनकी एक सूत्रीय मांग को पूरा करने के लिए धरने पर बैठे। सचिवों के एक सूत्रीय मांगों को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने जायज बताया। इधर सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से गांवों में होने वाले शासकीय कार्य प्रभावित होने लगा है। सचिवों को 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने के लिए अल्टीमेटम दिया गया है। काम पर नहीं लौटने पर सचिवों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
शासन की अति महत्वपूर्ण कार्यों में 29 विभागों के विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायत के माध्यम से होता है। अभी तक सचिवों की मांग को लेकर सरकार के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया गया। सचिव संघ के पदाधिकारी अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर डटे हुए है।
सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से ग्राम पंचायतों में नए राशन कार्ड बनाने, आर्थिक जनगणना से जुड़े कार्य, आधार कार्ड के अलावा अनेक कार्य प्रभावित होने लगे है। लोग पेंशन बनवाने सहित विभिन्न कार्यों को लेकर पंचायतों में पहुंच रहे हैं। लेकिन सचिवों के हड़ताल में चले जाने से लोगों का काम पूरी तरह से अटक गया है। पंचायतों में होने वाले निर्माण कार्य के अलावा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी फिलहाल ठप है।
आज आदेश की प्रति को जलाकर करेंगे प्रदर्शन
पंचायत सचिव राजकुमार साहू ने बताया कि सोमवार को दोपहर 1 बजे तहसील कार्यालय बेमेतरा के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पंचायत सचिवों को हटाने के लिए निकाले गए आदेश की प्रति को जलाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही हड़ताल जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बेरला, नवागढ़, साजा में भी पंचायत सचिवों के द्वारा ब्लॉक मुख्यालय स्तर पर भी आदेश की प्रति को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
विभाग के संयुक्त सचिव ने जारी किया फरमान
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव अशोक चौबे ने प्रदेशभर के सभी जिला पंचायत सीईओ को एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायतों के कार्यों के संचालन के लिए ग्राम पंचायतों में सचिवों की व्यवस्था और पंचायत निधि के आहरण के संबंध में आदेश जारी करने के लिए निर्देश दिए है। वहीं सचिवों को 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने के लिए अल्टीमेटम दिया गया है। काम पर नहीं लौटने पर सचिवों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
पेंशन के लिए लगा रहे हैं ग्राम पंचायतों के चक्कर
सचिवों के हड़ताल के चलते पंचायत में पेंशन बनवाने सहित विभिन्न कार्य प्रभावित हो गए है। लोग अपने कार्यों को लेकर पंचायत के चक्कर काट रहे है। सचिवों के हड़ताल से काम ठप है। अभी एक सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं। इस मौके पर हड़ताल में ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रमोल त्रिपाठी, राजकुमार साहू, लखन लाल, लेखराम साहू, नरेंद्र वर्मा, मोहन वर्मा, अजय वर्मा, ऋषभ तिवारी, निरंजन डेहरे, ओमप्रकाश जोशी, अपेंद्र वर्मा, गनपत यदु, सुनील वर्मा, टीकम वर्मा, शांति लाल बंधे, गोफे लाल बंधे, भारत देवांगन, रुद्र गबेल, अनिल बारमते, करुणा पाठक, सुमन सिन्हा, रुखमणी बंजारे, रुखमणी सोनी, पुष्पा मारकंडेय, ओमप्रकाश जोशी, मोहन सिंह वर्मा मौजूद थे
@सोर्स-सोशल मीडिया