CG BREAKING:- पुजारी के चेहरों पर कालिख पोत..ग्रामीणों ने पूरा गाव घुमाया..मामला पुजारी ने मूर्ति को किया खंडित..पुलिस को सौंपा..देंखे??

CG BREAKING:- पुजारी के चेहरों पर कालिख पोत..ग्रामीणों ने पूरा गाव घुमाया..मामला पुजारी ने मूर्ति को किया खंडित..पुलिस को सौंपा..देंखे??

@छत्तीसगढ़//बेमेतरा!!

बेमेतरा में माता की मूर्ति खंडित होने और गर्भ गृह में गंदगी फैलाने से नाराज लोगों ने मंदिर के पुजारी के मुंह पर कालिख पोत दी। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में उसका जुलूस निकाला गया। स्थानीय लोगों का का कहना है कि, पुजारी तंत्र विद्या सीखता है। जिसके चलते मूर्ति को खंडित किया गया है। पूरा मामला साजा थाना क्षेत्र का है।

महामाया मंदिर में लंबे समय से पंडित धर्मेंद्र पांडेय पूजा करता आ रहा है। लोगों ने बताया है कि पुजारी ने कहा था कि वह कुछ बड़ा करने जा रहा है। इस बीच गुरुवार रात को वह एक मानसिक रूप से कमजोर युवक को लेकर मंदिर आया था। इसके बाद उसने युवक को गर्भ गृह में बंद कर दिया।

आक्रोशित लोगों की भीड़ ने कालिख लाकर पंडित के चेहरे पर पोत दिया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तब लोगों ने पुलिस से कहा कि इसको पैदल ही थाने तक लेकर चलिए। फिर पंडित का जुलूस निकालते हुए उसे थाने ले जाया गया। और मानिसक रूप से कमजोर युवक को छोड़ दिया।





@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top