CG :- स्वर्गीय भुनेश्वर साहू के परिजनों को 50 लाख की सहायता मिले... इतनी बड़ी हत्या को छोटी घटना बोलने वाले मंत्रियों को मांगना होगा साहू समाज से माफी नहीं तो उग्र आंदोलन :- लूकेश साहू...!!!

CG :- स्वर्गीय भुनेश्वर साहू के परिजनों को 50 लाख की सहायता मिले... इतनी बड़ी हत्या को छोटी घटना बोलने वाले मंत्रियों को मांगना होगा साहू समाज से माफी नहीं तो उग्र आंदोलन :- लूकेश साहू...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@छत्तीसगढ़//पीयुष कुमार।।

युवा प्रकोष्ठ आरंग तहसील साहू संघ के अध्यक्ष लूकेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जब छत्तीसगढ़ के सीएम उत्तर प्रदेश के घटना में वहां के पीड़ितों को 50 लाख सहायता राशि दे सकते हैं तो छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा आबादी वाले साहू समाज के युवक भुनेश्वर साहू के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि क्यों दिए? साथ ही साथ उन्होंने मांग किया कि उक्त घटना में शामिल होने वाले सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और कठोर से कठोर कार्यवाही न्यायपालिका करें एवं इस घटना को छोटी घटना बताने वाले छत्तीसगढ़ सरकार के दोनों मंत्री शिव कुमार डहरिया और अमरजीत भगत साहू समाज से माफी मांगे और भविष्य में ऐसी बातें साहू समाज के बारे में बोलने वालों का सर्व साहू समाज के द्वारा पुतला दहन करने की बात कहीं गई है।
To Top