@बलरामपुर//छत्तीसगढ़!!
विगत 22 दिनों से हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों को कार्य पर लौटने जिला पंचायत से आदेश जारी किया गया है।बलरामपुर जिला पंचायत कार्यालय से जारी आदेश में जिले के सभी हड़ताली सचिवों को कार्य पर उपस्थित होने के संबंध में जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि छ.ग. पंचायत सचिव संघ के आवाहन पर आप सभी दिनांक 16/03/2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, जिससे ग्राम पंचायतों में संचालित समस्त निर्माण कार्यो के साथ-साथ शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी एवं हितग्राहीमूलक कार्य भी प्रभावित हो रहे है, एवं कार्यों में अनावश्यक विलंब हो रहा है।
@सोर्स-सोशल मीडिया