CG:- स्वास्थ्य विभाग के 12 अलग अलग कर्मचारी अधिकारी संगठन सामूहिक मांगो को लेकर बनाए हेल्थ फेडरेशन..देंखे??

CG:- स्वास्थ्य विभाग के 12 अलग अलग कर्मचारी अधिकारी संगठन सामूहिक मांगो को लेकर बनाए हेल्थ फेडरेशन..देंखे??

@छत्तीसगढ़!!

स्वास्थ्य विभाग में अलग अलग कैडर के समस्त कर्मचारी संघ सामूहिक मांगो को लेकर दिनांक 16 अप्रैल को राजधानी रायपुर में विशेष बैठक किए जिसमे लगातार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवम् अधिकारीयो के साथ कार्य स्थल पर होने वाले हिंसात्मक घटनाओं के विरोध में और विभाग द्वारा अधिकारी कर्मचारियों के मूल कार्य के अलावा अतिरिक्त गैर चिकित्सकीय एवम् गैर नार्शिंग कार्यों के लिए विभाग द्वारा दबाव बनाने के विरोध को लेकर अलग अलग कर्मचारी अधिकारी संगठन ने एक मंच पर आकर स्वास्थ्य फेडरेशन बनाने का निर्णय लिए,ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी अधिकारियों की अनेक समस्याएं है जिसको फेडरेशन के माध्यम से निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी एवम् उसके परिवार के सदस्यों के उपचार के लिए हेल्प डेस्क बनाने का भी निर्णय लिया गया,और विभाग में बहुत से कार्यों के लिए दबाव बनाने को लेकर समस्त 12 कर्मचारी अधिकारी संगठन मिलकर अब शासन और प्रशासन स्तर पर अपनी बात को पुरजोर तरीके से  रखने के लिए एक हुए हैं जिसमे नियमित एवम् संविदा दोनो कर्मचारी संघ शामिल हुए। मीटिंग में सभी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होकर अपनी बात रखे जिसमे सामूहिक मांग अस्पतालों में  हिंसात्मक घटना को रोकने के लिए उचित कदम उठाना एवम् विभागीय प्राथमिकी दर्ज कराना एवम् छत्तीसगढ़ के किसी भी शासकीय अस्पताल में  फेडरेशन 

उक्त बैठक में 12 संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष एवम प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिसमे  CIDA (छत्तीसगढ़ इनसर्विस डॉक्टर्स एसोसिएशन )

 स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़

 JDA (जु़डा) (जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन)

 स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छ.ग.

छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM कर्मचारी संघ

नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन,छत्तीसगढ़

UDFA (यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन) 

परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ FMG डॉक्टर्स एसोसियेशन 

 छत्तीसगढ़ RMA एसोसिएशन

छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय वाहन चालक (स्वास्थ्य विभाग) कल्याण संघ;

JUDA (छत्तीसगढ़ रेगुलर जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन) सभी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे

To Top