Kudargarh Mela Big Update : कुदरगढ़ मेले को लेकर सामने आई बड़ी ख़बर, अब सिर्फ इतने बजे तक कर पाएंगे दर्शन... यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी...

Kudargarh Mela Big Update : कुदरगढ़ मेले को लेकर सामने आई बड़ी ख़बर, अब सिर्फ इतने बजे तक कर पाएंगे दर्शन... यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी...

@सूरजपुर(कुदरगढ़)//CNB Live News।।
कुदरगढ़ मेले को लेकर पिछले दिनों काफ़ी नकारात्मक ख़बरें सुनने को मिल रही थीं, जिसे लेकर हमारी टीम नें कुदरगढ़ मेला ट्रस्ट के सदस्य श्री राजेश तिवारी जी से बात की जिससे यह जानकारी मिली की प्रशासन नें श्रद्धालुओं की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए कुदरगढ़ मेले को लेकर आदेशित किया है की मेले का आयोजन प्रातः 06 बजे से लेकर शाम के 06 बजे तक पुलिस बल की निगरानी में संचालित किया जाएगा

मामले में अतिरिक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के आजीवन सदस्य श्री राजेश तिवारी जी नें यह बताया की बाघ घायल होनें के कारण एक ही स्थान पर कई घंटे से देखा गया था, पिछले दिनों क्षेत्र में बाघ द्वारा कुछ लोगों पर हमला किया गया था जिससे एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई थी, किन्तु अब प्रशासन द्वारा आश्वाशन दिया गया है की श्रद्धालुओं को घबरानें की जरुरत नहीं हैं वे अपनी श्रद्धा एवं विश्वास को बनाए रखें एवं माता रानी के दर्शन हेतू पधारें।

किन्तु मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए दर्शन हेतू जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील है की वे भी अपनी ओर से पूर्ण सतर्कता बरते।
To Top