अंबिकापुर:-- सरगुजा जिले के विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर (छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनिकी विश्वविद्यालय भिलाई का संगठक महाविद्यालय) के कुल 09 छात्रों का जायासवाल निको इंडस्ट्री लिमिटेड ,रायपुर चयन हुआ था। कंपनी के ऑफर लेटर अनुसार सभी छत्रों को 03 जुलाई को ज्वाइन करना है जिसमे सभी छात्रों को उनके दस्तावेजों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करना है एवं सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी जमा करने की सलाह दी गई है। जानकरी अनुसार सभी चयनित छत्रों को उनके जन्म तिथि प्रमाणपत्र-आयु का प्रमाण हेतु एचएससी/एसएसएलसी, प्रासंगिक शैक्षिक/व्यावसायिक योग्यता प्रमाणपत्र (12 डिप्लोमा/डिग्री), चार (रंगीन) पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी, एसबीआई/सीआईसी/डीबी बैंक के बचत बैंक खाते का विवरण एवं निर्धारित प्रारूप के अनुसार एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा जारी किया गया विधिवत भरा हुआ फिटनेस प्रमाण पत्र देना होगा।
विदित हो की कैंपस प्लेसमेट के लिए 27 फरवरी को कंपनी ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया था। जिसमे मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के कुल 50 छात्रों ने हिस्सा लिया था। उक्त सभी छात्रों को चार चरणों के चयन प्रक्रिया के गुजरना पड़ा जिसमे रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, सोसोमेट्रिक टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू देना पड़ा था। जिसमे 09 छात्रों को चयन मैनेजमेंट ट्रेनी एवं ट्रेनिंग अपरेंटिस के पद पर हुआ था।
इस अवर पर छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनिकी विश्वविद्यालय भिलाई के माननीय कुलपति प्रो एम के वर्मा एवं माननीय कुलसचिव डॉ के के वर्मा ने हर्ष जताया है।