जब आरोपियों ने युवती उपलब्ध कराई तो SHO ने अपने नंबर पर मिस कॉल मिलने पर तुरंत रेड की। पुलिस ने DSP अनिल कुमार और महेश नगर थाना प्रभारी रामपाल सिंह की अगुवाई में तुरंत रेड की। इस दौरान आरोपी मां-बेटी के अलावा पंजाब के गांव सोहड़ा, हिमाचल के सोलन, नेपाल की 3, यूपी के गांव मिर्जापुर की 2 और अंबाला कैंट की एक महिला व सेक्टर-7 अंबाला सिटी निवासी विकास वर्मा को काबू किया। पुलिस के मुताबिक, न्यू दयाल बाग निवासी महिला उसकी दोनों बेटियां सेक्टर-7 अंबाला सिटी निवासी विकास वर्मा के साथ मिलकर यह धंधा चला रही थी। महिला की एक बेटी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गई, लेकिन पुलिस आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस ने न्यू दयाल बाग निवासी मां-बेटी व सेक्टर-7 अंबाला सिटी निवासी विकास वर्मा को नामजद करते हुए धारा 3, 4, 5, 6 अनैतिक दुर्व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 व धारा 370 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
@सोर्स-सोशल मीडिया