कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री अरुण परमार की अध्यक्षता में विगम दिवस जिला कौशल समिति हुई। बैठक में जिले के स्किल इकोसिस्टम को मजबूत करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा हुई।
Singrauli News: बैठक में कलेटर ने कहा कि जिले में प्रारंभ किये जाने वाले नवीन पाठ्यक्रमों की में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को अप्रेंटिसशिप पर कार्य करने के लिये प्रोत्साहित करे। उन्होने कहा कि कंम्पनियो की जिम्मेदारी है कि शिक्षुता अधिनियम 1961 के अनुसार, अपनी कुल शक्ति का 2.5 प्रतिशत से -15 प्रतिशज तक उच्च शिक्षुता को रखें।
Singrauli News: जिले के स्किल इकोसिस्टम को मजबूत कर युवाओं को उपलब्ध करायें रोजगार के अवसर:अरूण परमार
Singrauli News: बैठक मे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश ने खनन व्यवसाय में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए जिले में शुरू की जाने वाली संकल्प परियोजना के संबंध में अवगत कराते हुयें कहा कि कंपनियों को अपने उद्यमों में स्थानीय युवाओं के अनुपात को बढ़ाने की अपनी अपेक्षाओं पर चर्चा की तथा उन्हें मिलने वाले उम्मीदवारों की गुणवत्ता के बारे में आश्वासन दिया।
Singrauli News: उन्होंने युवाओं के अपस्किलिंग, नए प्रासंगिक ट्रेडों को शुरू करने, अप्रेंटिसशिप हायरिंग आदि के बारे में बात की। एमजीएन फेलो सुशील सिंह चौहान ने संकल्प प्रोजेक्ट के यात्रा के बारे में जानकारी दी। जिसे कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किया गया था। बैठक में एनसीएल, रिलायंस, टीएचडीसीआईएल सहित विभिन्न कंपनी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिले के अधिकारियों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डूडा आदि ने जिले के कौशल पारिस्थितिकी तंत्र के संबंध में अपने इनपुट दिए।
@सोर्स-सोशल मीडिया