CG युवा कांग्रेस:- बढ़ते गैस सिलेंडर के दाम को लेकर किया केंद्र सरकार का पुतला दहन, लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनमानस का जीना दूभर?? अडानी और अंबानी को लाभ पहुंचाना है, लेकिन जनता के प्रति केंद्र सरकार को कोई सहानुभूति ??

CG युवा कांग्रेस:- बढ़ते गैस सिलेंडर के दाम को लेकर किया केंद्र सरकार का पुतला दहन, लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनमानस का जीना दूभर?? अडानी और अंबानी को लाभ पहुंचाना है, लेकिन जनता के प्रति केंद्र सरकार को कोई सहानुभूति ??

@कोरिया//chhattisgarh!!

जिला युवा कांग्रेस कोरिया के जिलाध्यक्ष राम सजीला यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पोंडी बचरा अटल चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और अपना आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस मौके पर राम सजीला यादव ने कहा केंद्र सरकार ने गैस के दामों में वृद्धि करके आम जनमानस की कमर तोड़ दी है. पहले से ही महंगाई से त्रस्त जनता के ऊपर सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया है, लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनमानस का जीना दूभर हो गया।

*गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर विरोध: उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी और कमर्शियल गैस में 350 रुपए की वृद्धि की है, जिसका युवा कांग्रेस घोर विरोध करती है. केंद्र सरकार का काम अडानी और अंबानी को लाभ पहुंचाना है, लेकिन जनता के प्रति केंद्र सरकार को कोई सहानुभूति नहीं है. सत्ता में आने से पहले भाजपा ने बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार भाजपा सरकार नारा दिया था।*


राम यादव ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कांग्रेस यूपीए कार्यकाल में जरा-जरा सी बात पर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के बाद भी चुप्पी क्यों साध रखी है. होली का त्योहार निकट है, लेकिन सरकार ने मार्च के पहले दिन ही गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर होली के त्यौहार का रंग फीका कर दिया है इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राहुल जायसवाल, पूर्व जिला महासचिव प्रज्ञानंद साहू, पूर्व जिला महासचिव विजेंद्र दास मानिकपुरी, जिला महासचिव लवकुश साहू, रहमान खान, मुस्ताक अंसारी, छवि शंकर सिरदार, धर्मेंद्र सिंह, संदीप जायसवाल, नीरज यादव, शुभम साहू, महेश चक्रधारी, रवि यादव, गजेंद्र सिरदार, गौतम पंकज, कपिल सिंह, प्रकाश सिंह, देवाकर सिंह, राजपाल सिंह, नरेश यादव, बृजपाल सारथी, दिग्वेकर कुर्रे, अभय सहित सैकङो कार्यकर्ता उपस्थित रहें।*

To Top