CG कोरिया:- ग्राम पंचायतों में "बिजली बिल बढ़ोतरी एवं लो वोल्टेज" समस्याओं की सूचना पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष पहुचें उनके बीच, पहुचें विभाग के कार्यालय, जल्द मिलेगी समस्याओं से निजात??

CG कोरिया:- ग्राम पंचायतों में "बिजली बिल बढ़ोतरी एवं लो वोल्टेज" समस्याओं की सूचना पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष पहुचें उनके बीच, पहुचें विभाग के कार्यालय, जल्द मिलेगी समस्याओं से निजात??

 


@कोरिया//छत्तीसगढ़!!

ग्राम पंचायत तरगवा के ग्राम वासियों के द्वारा जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी को जानकारी दिया गया कि आए दिन बिजली बिल बढ़ोतरी एवं लो वोल्टेज के वजह से कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है!

जिससे ग्राम पंचायत तरगवा के कई ग्रामीणों के द्वारा पटना बिजली विभाग में पहुंच कर उनकी समस्याओं को अवगत कराया ,तत्काल बिजली बिल बढ़ोतरी को सुधार कर एवं लो वोल्टेज की समस्या को जल्द से जल्द, निराकरण करने का आश्वासन विभाग ने दिया है, आपको बतादें कि ग्राम पंचायतों में बिजली की भारी कटौती की जातीहैं,  और बिजली कम ज्यादा देखने को मिलताहै, ग्रामीण अपनी समस्याओं को विभाग को अवगत करातेहैं , मगर विभाग अपना काम अपने समय पर ही करती हैं, इस घटना क्रम में तरगवा पंचायत के सरपंच ,पंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे! भारतीय युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुजीत सोनी भी रहें उपस्थित. 




To Top