![]() |
खराब पड़ा हैण्डपम्प |
आपकों बता दें कि पानी की एक समस्या सामनें आई है, बैकुण्ठपुर ब्लाॅक के कटोरा ग्राम के वार्ड क्रमांक 08 में, यहाँ कहने के लिए तो 2 हैण्डपम्प भी है और पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइनें भी बिछाई गई हैं परन्तु हैण्डपम्प पिछले कुछ समय से बिगड़ी हालत में है और नल जल संसाधन के पाइप लाइन में तो आज तक पानी की सप्लाई ही नहीं हुई है।
ऐसे में यहाँ के निवासीयों को पानी के लिए एक दूर के घरों का सहारा लिया जा रहा है, अब गर्मी बढ़नें के साथ ही भूजल स्तर घटनें लगा है और ग्रामीणों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, जिसे सभी जलसंसाधन के मरम्मत की जरूरत है।
अगर यहाँ के लोगों कि माने तो इन्होंने मरम्मत करवाने के लिए काफी प्रयास किया,सरपंच को भी बतायी गई,जहां पंचायत भवन के सामने खराब पड़े हेंड पम्प का मरम्मत कौन करायेगा? आख़िर क्या कारण हैं जो पानी की समस्या का सुधारा समय रहते विभाग नहीं कर पाता है?
ग्राम पंचायत कटोरा में 2 हेड पंप है वह भी काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है, ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच को ग्रामवासी बोलते हैं तो सरपंच द्वारा बोला जाता है कि बोली हूं बनवाने के लिए आजकल बन में बन जाएगा ऐसे ही सरपंच द्वारा टालमटोल कर दिया जाता है, समय बितते जा रहा पर 2हेड पंप नहीं बन पा रहा हैं, फिर ग्रामीणों ने मीडिया को सूचित किया है, ग्राम कटोरा के वार्ड नंबर 08 के स्कूल पारा में दो नल है, जो की दोनों ही खराब हालत में पड़ा हुआ है !
अब देखने वाली बात होगी कि कोरिया PHE विभाग के अधिकारी कब तक इसकी सुधार कर पाते हैं, और नल जल योजना का भी ग्रामीणों को लाभ दिला पाते हैं?
जब ग्रामीणों से नल जल योजना के बारे में जानकारी लिया गया तब उन्होंने बताया कि मात्र नाम का काम हुआ है ,अधूरा बनाकर विभाग के द्वारा छोड़ दिया गया है, उसका लाभ भी ग्रामीणो को नहीं मिल रहा है!प्रधान,केशव राजवाड़े, कवल राजवाड़े,राधे श्याम,विजय राजवाड़े,चेतन राजवाड़े,नारायण राजवाड़े,