CG:- नेहरू युवा केन्द्र, राजनांदगांव के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ जिला स्तारीय युवा उत्सव कार्यक्रम..देंखे??

CG:- नेहरू युवा केन्द्र, राजनांदगांव के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ जिला स्तारीय युवा उत्सव कार्यक्रम..देंखे??

@राजनांदगांव!!

नेहरू युवा केन्द्र, राजनांदगांव (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ) के तत्वाधान में राजनांदगांव के कान्फ्लुएंस कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन स्थल में युवाओ के प्रतिभाओं को निखारने की अनुठी पहल जिला स्तरीय युवा उत्सव के माध्यम से किया गया। 

जिसमें भाषण प्रतियोगिता, युवा कलाकार कविता प्रतियोगिता, मोबाईल फोटोग्राफी, युवा कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक धरोहर को सहजने के लिए युवा कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया व अपनी परम्परा एवं विरासत को सहजने का नया संदेश जनमानस तक पहुचानें के लिए प्रतिबध्द हुये। युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के तौर पर मान. सांसद महोदय संतोष पाण्डेय जी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न तहसीलों से युवा साथी आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए साथ ही संस्कारधानी राजनांदगांव के लोक कला मंच स्वरधारा के कलाजत्था दल विष्णु कश्यप ने भी प्रस्तुति दिए।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक (डोंगरगांव) धनंजय साहू ने किया।

कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र सह प्रतीक चिन्ह व राशियों के साथ पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में राजनांदगांव जिले के बतौर जिला युवा अधिकारी के रूप माननीय नितिन शर्मा जी,लेखा एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरती मिश्रा जी,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आंचल सोनी,दिलीप भंडारी, ओम उपाध्याय,मनोज साहू, गणेश वर्मा, ओम कामडे, पेनुका साहू,ज्योति वर्मा, विद्या साहू,नम्रता कुंजाम एम टी एस लोकेश यादव एवं बंशी लाल उपस्थित रहे।

      

       *धनंजय साहू*

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ( डोंगरगांव)

To Top