CG:- पुलिस इंस्पेक्टर सस्पेंड, लेडिस हॉस्टल में आदिवासी महिला से मारपीट,पुलिस की शर्मसार कर देने वाली तस्वीर..नशेड़ी राकेश चौबे निलंबित..देखें??

CG:- पुलिस इंस्पेक्टर सस्पेंड, लेडिस हॉस्टल में आदिवासी महिला से मारपीट,पुलिस की शर्मसार कर देने वाली तस्वीर..नशेड़ी राकेश चौबे निलंबित..देखें??

 

@छत्तीसगढ़//रायपुर!!

 राजधानी रायपुर से एक शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. एक निरीक्षक ने घिनौनी करतूत को अंजाम दिया. राजधानी पुलिस को कलंकित कर दिया है. शराब के नशे में निरीक्षक जबरदस्ती महिला हॉस्टल में घुसा. जहां आदिवासी युवती से जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि गाली-गलौज के साथ किडनैप करने की भी धमकी दी है.


इस मामले में SSP प्रशांत अग्रवाल ने गालीबाज और नशेड़ी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है. मामला देवेंद्र नगर थाने क्षेत्र का है. जहां ट्रैफिक मुख्यालय रायपुर में पदस्थ निरीक्षक राकेश चौबे ने अंबिकापुर निवासी आदिवासी महिला से मारपीट की. निरीक्षक शराब के नशे में चूर था. ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. इस मामले पर SSP प्रशांत अग्रवाल ने एक्शन लिया है. उन्होंने कहा कि निरीक्षक राकेश चौबे की अनुशासनहीनता और अशोभनीय आचरण से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई. ऐसे में निरीक्षक राकेश चौबे यातायात मुख्यालय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र रायपुर संबद्ध किया जाता है.




@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top