@सूरजपुर//chhattisgarh!!
लगातार 20 दिनों से चलता हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता भटगांव विधानसभा के कुंज नगर में जिसमें बतौर अतिथि के रूप में क्षेत्र क्रमांक 3 की जिला पंचायत सदस्य भाजपा महिला मोर्चा सूरजपुर अध्यक्ष लक्ष्मी राजवाड़े सम्मिलित हुई साथ में जिला पंचायत सदस्य सतनारायण एवं जनपद सदस्य फुलबसिया राजवाड़े उपस्थित रहे क्रिकेट फाइनल मैच दतिमा और कुंज नगर के मध्य खेला गया जिसमें विजेता टीम दतिमा रही उपविजेता कुंजनगर रही जिसमें विजेता उपविजेता टीमों को सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना भी खिलाड़ियों को दिया गया |