CG :- पकडा गया घायल बाघ? कई घंटों की मशक्कत से वन अमला को मिली कामयाबी, देंखे video? बाघ का सर हुआ ज़ख्मी ?

CG :- पकडा गया घायल बाघ? कई घंटों की मशक्कत से वन अमला को मिली कामयाबी, देंखे video? बाघ का सर हुआ ज़ख्मी ?


@chhattisgarh!!

कई घंटों की मशक्कत के बाद घायल बाघ को पकड लिया गया है। डाक्टरों ने पहले जांच की और फिर बाघ को पिंजरा में डाल दिया गया। बाघ के पकड़े जाने के बाद आम लोगों व वन विभाग के अधिकारियों ने अब राहत की सांस ली है। क्षेत्र में बाघ के हमले से दो ग्रामीणों की मौत के बाद पिछले 24 घंटे से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था। हालांकि यह बाघ भी बुरी तरह घायल था और एक ही जगह पड़ा हुआ था। मौके पर उपस्थित डाक्टर घायल बाघ के जख्मों की जांच कर रहे हैं, उसके ठीक होनें के उपरांत उसे किसी सुरक्षित स्थान में छोड़ने की बात कही जा रही है। 




@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top