CG BREAKING:- मौत बनकर गिरी बिजली, पेड़ के नीचे बैठे दो लोगों की दर्दनाक मौत??

CG BREAKING:- मौत बनकर गिरी बिजली, पेड़ के नीचे बैठे दो लोगों की दर्दनाक मौत??

@कवर्धा//छत्तीसगढ़!! 

कवर्धा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण दोनों युवक पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी बादलों की गड़गड़ाहट और बारिस के साथ आसमान से तेज बिजली चमकी और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। पूरा मामला लोहारा थाना क्षेत्र के पेलपार गांव का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों के नाम ननकू साहू 54 वर्ष और परमानंद पटेल बैठे थे, तभी अचानक बिजली गिरने से यह दर्दनाक हादसा हो गया, सुचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल पंहुचा दिया है, वहीँ मामले की जांच कर रहे है।बता दें कि रात से जिलेभर में तेज गरज चमक के बारिश हो रही है। वहीँ कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ रहे है।





@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top