CG BREAKING:- बड़ी कार्रवाही: 19 ग्राम पंचायतों के सचिव निलंबित, जनपद CEO ने की कार्रवाई...-

CG BREAKING:- बड़ी कार्रवाही: 19 ग्राम पंचायतों के सचिव निलंबित, जनपद CEO ने की कार्रवाई...-

 

@कांकेर//chhattisgarh!!

कांकेर जिले में शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने वाले 19 ग्राम पंचायतों के सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए सभी ग्राम पंचायत सचिव कांकेर, अंतागढ़, दुर्गुकोंडल, कोयलीबेडा, भानुप्रतापपुर ब्लॉक के हैं।


कहा जा रहा है कि लंबे समय से विभागीय नोटिस के बाद भी लापरवाही की थी। जिला पंचायत CEO सुमित अग्रवाल ने यह कार्रवाई की है।




@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top