राजीव युवा मितान क्लब के जिला पदाधिकारी ने लगाया उपेक्षा का आरोपI

राजीव युवा मितान क्लब के जिला पदाधिकारी ने लगाया उपेक्षा का आरोपI

शशि रंजन सिंह
शशि रंजन सिंह
सुरजपुर:-- जिले के राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक महिला सुश्री पल्लवी ने लगाया उपेक्षा का आरोप जहां प्रेमनगर में पिछले दिनों राजीव युवा मितान क्लब का सम्मेलन रखा गया जिसमें विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर में सम्मेलन परीक्षण कार्यशाला देवेंद्र यादव विधायक भिलाई व प्रदेश समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब के अधिकारी मुख्य पदाधिकारी का आगमन हुआ जिसमें रामानुजनगर स्कूल ग्राउंड भव्य स्वागत किया गया जिसमें खेलसाय सिंह विधायक प्रेमनगर सरगुजा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े जनपद उपाध्यक्ष एवं जिला युवा अध्यक्ष कांग्रेस एवं मितान क्लब पुरुष समन्वयक नरेंद्र यादव उपस्थित थे। 

उक्त कार्यक्रम परमेश्वर यादव प्रेम नगर विधानसभा समन्वयक द्वारा कराया गया जिसमें मैं सुश्री पल्लवी को किसी प्रकार की जानकारी नही दी गई की देवेंद्र यादव का आगमन हो रहा है बल्कि ना ही नरेंद्र यादव के द्वारा किसी प्रकार की जानकारी दी गई न ही परमेश्वर यादव द्वारा कोई जानकारी दी गई पूर्व मैं भी कई बार ऐसा किया जा चुका है बल्कि सुश्री पल्लवी का मुख्य योगदान राजीव युवा मितान क्लब के गठन में रहा बल्कि मेरे द्वारा समस्त ट्रेनिंग किया गया और नरेंद्र ने कोई भी ट्रेनिंग नही लिया फिर भी वो मितान क्लब मुख्य समन्वयक है कांग्रेस के लगभग सभी पदाधिकारी उपस्थित थे लेकिन किसी के द्वारा कोई सूचना प्राप्त नहीं हुआ ऐसा प्रतीत होता है यहां बस गुटबाजी ही चल रहा है ऐसे मैं कोई महिला कैसे कार्य करेगी जब उसको सम्मान न मिले जिसके वो योग्य है या सिर्फ जातिवाद को ही बढ़ावा दिया जा रहा है महिला को सिर्फ दिखावे के लिया समानता दी जा रही है बाकी कुछ नही अगर ऐसा ही रहा तो मुझे कार्य करने की कोई इच्छा नहीं है कोई भी आत्म सम्मान वाला इंसान अपने आत्म सम्मान को गिरा कर कार्य नही कर सकता है यहां बोला जाता है बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ मैं आप सभी आम जनता और कांग्रेस पदाधिकारी से कहती हूं जब महिला को सम्मान ही न मिले तो कैसे कहेगी की मैं लडकी हु लड़ सकती हु कुछ कर सकती हु यहां तक राहुल गांधी द्वारा जन जन भारत को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है और यहां जन जन को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है कभी कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन मैं किसी को बोलने नही दिया जाता तो कोई मजबूर है खुद जूते की माला पहनने को जब तक आप किसी को मान नही दोगे तो कैसे सम्मान पाओगे

अगर यही स्थिति रही तो क्या प्रदेश में हम दुबारा सरकार बना पाएंगे जब हम पदाधिकारी, नेता आपस में मिल नहीं पा रहे हैं तो कार्यकर्ता कैसे जोड़ पाएंगे क्या ऐसी स्थिति में भारत जोड़ो यात्रा और हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा सफल हो पायेगी जब हम गुटबाजी में ही मशगूल रहते हैं।
To Top