@जनकपुर//MCB जिला(संतोषकुमार)
सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का बैठक स्थानी वन विभाग के रेस्ट हाउस जनकपुर में संपन्न हुआ
सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बीसी बघेल एवं सरगुजा संभाग के उपाध्यक्ष श्री नत्थू प्यासी जी के द्वारा जनकपुर इकाई पत्रकार संघ का बैठक जिला अध्यक्ष मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर शकील अंसारी जी के मार्ग दर्शन मे हुआ जिसमे कई नए पत्रकार शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष डी सी बघेल जी ने सभी पत्रकार साथियो से कहा की हम सब पत्रकार साथी एक है और कभी भी किसी तरह का किसी पत्रकार साथियो पर कोई दुख या मुसीबत होता है तो हम सब लोगो को एक होकर एक जुटता का परिचय देना होगा साथ ही सभी सद्भाव पत्रकार साथियो को प्रशस्त्री प्रत्र प्रदान किया गया उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये जिसमे शामिल हुये जनकपुर इकाई के अध्यक्ष सुनील सिंह राकेश सोनी जी रजनीश श्रीवास्तव जी रंन्नू वार्मन जी मनमोहन जी प्रणव तिवारी जी एवं बहरासी के पत्रकार साथी लोगो ने भी इस बैठक मे हिस्सा लिया और प्राथमिकी सदस्यता फार्म भर कर सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ मे शामिल हुये.