CG कोरिया:- CMHO के स्टोर प्रभारी को युवक ने दी धमकी, बोला- मैं कांग्रेसी नेता हूं, तुम्हें और तुम्हारे साहब को 2 मिनट में फेंकवा दूंगा..आशीष शर्मा के बयान पर FIR दर्ज.. देंखे

CG कोरिया:- CMHO के स्टोर प्रभारी को युवक ने दी धमकी, बोला- मैं कांग्रेसी नेता हूं, तुम्हें और तुम्हारे साहब को 2 मिनट में फेंकवा दूंगा..आशीष शर्मा के बयान पर FIR दर्ज.. देंखे


 

@कोरिया//कोरिया!!

 जिले के बैकुंठपुर स्थित सीएमएचओ कार्यालय के स्टोर शाखा प्रभारी के कक्ष में घुसकर एक युवक ने उन्हें धमकी दी। कुछ सामान मांगने पर जब प्रभारी ने मना किया तो उसने कहा कि वह कांग्रेसी नेता है, वह उसे और उसके साहब को 2 मिनट में कहीं भी फेंकवा सकता है। युवक ने स्टोर प्रभारी से मारपीट की भी कोशिश की। इसकी जानकारी स्टोर प्रभारी ने सीएमएचओ को दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।


कोरिया सीएमएचओ कार्यालय में कार्यरत स्टोर प्रभारी आशीष शर्मा ने पुलिस को बताया कि 14 फरवरी को कार्यालय में घुसकर बैकुंठपुर निवासी असद इराकी नामक युवक ने नेबुलाइजर सेट मांगा। मना करने पर गाली-गलौज करने लगा। उसने धमकी देकर मारपीट भी की।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पहले 8 फरवरी को मोबाइल 7999626746 से मेरे मोबाइल 62607190** पर फोन कर धमकी दी थी। उसके बाद पुन: 14 फरवरी की दोपहर ३.30 बजे मोबाइल पर 5 मिनट तक गाली-गलौज करता रहा। इसके बाद वह कार्यालय आया और गाली-गलौज कर मारपीट करने का प्रयास किया गया।




@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top