@chhattisgarh!!
जिला बलरामपुर में खैरवार समाज का जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी विकासखंड से खैरवार समाज के लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्ष रामबिहारी सिंह जी के अध्यक्षता में संपन हुआ। समाज के लोगों ने कई समस्याओं पर चर्चा किए।वही संगठन में मजबूती देने के लिए युवा व महिला को बड़ी जिमेदारी देने की चर्चा हुई।समाज के लोगों ने सर्व सहमति से 5 मार्च 2023 दिन रविवार को संगठन का विस्तार के लिए पुनः बैठक बुलाया गया। जिसमें महिला प्रभाग और युवा प्रभाग के कई पदों पर मनोनित किया जायेगा। जिसमें ग्राम, ब्लॉक स्तर तक सामाजिक पद का विस्तार किया जा सकता है। जिसमें जिले के सभी ब्लॉको से सैकड़ों लोग शमिल होने की संभाना है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में खैरवार समाज का विशाल खैरवार सम्मेलन होने के लिए तिथि भी निर्धारित किया जायेगा।बैठक में युवा की भागीदारी ज्यादा देखने को मिली। बैठक में महिला सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए।