CG कोरिया:- 27 रामायण मंडली के प्रमुख लोग जाएंगे अयोध्या धाम दर्शन को.. बीजेपी के नेता डॉक्टर राकेश शर्मा ने उठाई जिम्मेदारी..देंखे??

CG कोरिया:- 27 रामायण मंडली के प्रमुख लोग जाएंगे अयोध्या धाम दर्शन को.. बीजेपी के नेता डॉक्टर राकेश शर्मा ने उठाई जिम्मेदारी..देंखे??

@कोरिया//बैकुण्ठपूर!!

जिले से बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है जहां हर महीने 10 लोगों की टीम जाएगी मां वैष्णो देवी धाम के दर्शन को वही 27 रामायण  मंडली के प्रमुख लोग जाएंगे अयोध्या धाम दर्शन को यह कहना बीजेपी के नेता डॉक्टर राकेश शर्मा का है उन्होंने आगे कहते हुए बताया कि प्रतिमा रामायण मंडली के के 10 लोगों की टीम मां वैष्णो देवी दर्शन को जाएगी उनकी यात्रा का सारा खर्च हमारी निजी खर्च से किया जाएगा साथ ही टीम के साथ एक से 2 सदस्य मौजूद होंगे जो उन्हें सारी व्यवस्थाओं का व्यवस्थित ढंग पूर्ण कराएंगे अतः हिंदू धर्म मैं तीर्थ का महत्व अत्यंत माना गया है



@सोर्स-सोशल मीडिया 

To Top