@भैयाथान//chhattisgarh!!
जिले के बेड़मी व बंजा में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई है जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हुए है।घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। पहली घटना ओड़गी ब्लॉक के ग्राम मसनकी के पास हुई जहाँ बारात लेकर लौट रही पिकप एक पेड़ से जा टकराई और उसके बाद पलट गई।जिससे पिकप में सवार करीब 35 लोग चोटिल हो गए जिन्हें ओड़गी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद कुछ की छुट्टी कर दी गई तो वही गम्भीर घायलों को सूरजपुर जिला अस्पताल रैफर किया गया है।जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि मोहली से बारात बेड़मी गांव गया था जहाँ से लौटते वक्त यह हादसा हो गया।दूसरी घटना भैयाथान ब्लाक के ग्राम बंजा में हुई है।जिसमे बारात से लौट रही तेज रफ्तार एस्कार्पियो पलट गई। जिससे उसमे सवार दो लोगो की मौत हो गई है। बताते है कि कुरवा से रजौलीपारा बारात आई थी। शादी के बाद स्कार्पियो में वापस घर जा रहे थे रास्ते मे बंजा स्थित एकलब्य स्कूल के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 2 लोगो की मौत हो गई है।मृतको में सोनू 30 वर्ष कुरुंवा ,ऋषभ उम्र 27 वर्ष कुमदा बताए गए है। इस हादसे में 2 लोग गम्भीर है जिन्हें अम्बिकापुर रिफर किया गया है।वाहन में 8 लोग सवार थे। चार लोगों को मामूली चोटें आई है जिनका सूरजपुर में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन तेज रफ्तार में आ रही थी और गाड़ी के लहराने से गेट खुल गयी जिससे गाड़ी में सवार कुछ लोग बाहर गिर गए। घटना की सूचना पर बसदेई पुलिस मौके पर पहुच कर लोगो को अस्पताल भेजने में मदद की है।
@सोर्स-सोशल मीडिया