Transfer forest :- वन विभाग ने सात आईएफएस अधिकारियों इधर से उधर करते हुए नई पदस्थापना आदेश जारी...-

Transfer forest :- वन विभाग ने सात आईएफएस अधिकारियों इधर से उधर करते हुए नई पदस्थापना आदेश जारी...-


@मध्य प्रदेश//भोपाल!! 

वन विभाग ने सात आईएफएस अधिकारियों इधर से उधर करते हुए नई पदस्थापना आदेश जारी किया है. मैनेजमेंट कोटे के आधार पर जारी की गई सूची में बुरहानपुर में अतिक्रमण रोकने में असफल रहे प्रदीप कुमार मिश्रा को देवास डीएफओ के पद पर पदस्थ कर कन्फ्यूजन की स्थिति बन गई है. देवास वन मंडल में पहले से डीएफओ पदस्थ हैं और उनकी पदस्थापना अन्यत्र नहीं की गई. वन मंत्री विजय शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व वन मंत्री राजेंद्र शुक्ला की सिफारिश को दरकिनार करते हुए अजय कुमार पांडेय को रायसेन वन संरक्षक के पद से स्थानांतरित करते हुए कार्य योजना छतरपुर के पद पर पदस्थ किया है.


 नाम वर्तमान नवीन पदस्थापना


अजय पांडेय – सीएफ रायसेन – सीएफ वर्किंग प्लान छतरपुर


पीके मिश्रा – डीएफओ बुरहानपुर – डीएफओ देवास


सुधांशु यादव – डीएफओ नौरादेही – डीएफओ शिवपुरी


मीना मिश्रा – डीएफओ शिवपुरी – डीएफओ दक्षिण बालाघाट


एए अंसारी – डीएफओ अनूपपुर – डीएफओ नौरादेही सेंचुरी


आईपीएस अधिकारियों की सूची जारी हुई है किंतु कई महीनों से रिक्त पदों पर उनकी पूर्ति नहीं की गई है. यह पद आज भी खाली हैं. इनमें रीवा, बालाघाट, छिंदवाड़ा, ग्वालियर सर्किल और पेंच नेशनल पार्क के संचालक का पद रिक्त है. इन रिक्त पदों पर पोस्टिंग के लिए अधिकारी वन मंत्री के गणेश परिक्रमा कर रहे हैं. अजय पांडेय की वर्किंग प्लान छतरपुर में पोस्टिंग कर वन मंत्री ने अपने अफसरों को यह संदेश दे दिया है कि सिफारिशों के आधार पर नहीं बल्कि पदस्थापना हम जो चाहेंगे, वही करेंगे.


रीवा सर्किल में राजेश राय की पदस्थापना के संकेत मिलने लगे है. जबकि ग्वालियर के लिए टीएस सूलिया और मोहन मीणा के बीच जोर-आजमाइश चल रही है. प्रदेश में 6 वन मंडल ऐसे हैं जहां अधिकारी अपनी पदस्थापना की बाट जो रहे हैं. इनमें राजगढ़, पन्ना उत्तर वन मंडल, पूर्व छिंदवाड़ा, पश्चिम मंडला, रतलाम और बड़वा बन मंडल के पद खाली हैं. इन पदों को भी मैनेजमेंट और राजनीतिक रसूख के कोटे से भरे जाने की कवायद चल रही है.


 


@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top