Team India में भविष्य का स्टार? 13 साल के बल्लेबाज ने ठोक दिए 178 बॉल पर 508 रन, 81 चौके, 18 छक्के

Team India में भविष्य का स्टार? 13 साल के बल्लेबाज ने ठोक दिए 178 बॉल पर 508 रन, 81 चौके, 18 छक्के



भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री के लिए कई सितारे तैयार हो रहे हैं। कम उम्र में ही युवा खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन कर इसके संकेत भी दे रहे हैं। ऐसे ही एक महाराष्ट्र के युवा बल्लेबाज ने कर दिखाया है। हालाकि इस युवा बल्लेबाज की उम्र तो महज 13 साल है। लेकिन इस छोटे उम्र के बल्लेबाज ने कुछ ऐसा कर दिखाया है। जो भारतीय क्रिकेट में अब तक कोई नहीं कर पाया है। जीहां’ इस बल्लेबाज का नाम यश चावडे है। जिसने टिमिटेड ओवर में रनों की बारिश कर दी। महाराष्ट्र के 13 साल के इस युवा बल्लेबाज ने महज 40 ओवर में अकेले ही नाबाद 508 रन ठोक डाले और पूरी टीम का स्कोर 714 रन तक पहुंचा दिया।


मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट

बल्लेबाज यश ने ये कारनामा मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में कर दिखाया है। य़श अपनी टीम सरस्वती विद्यालय की तरफ से खेल रहे थे। और उनका मैच सिद्धेश्वर विद्यालय से चल रहा था। दोनों टीमों के बीच ये मैच 40-40 ओवर का खेला जा रहा था। इसी दौरान यश ने 81 चौके और 18 छक्कों की मदद से महज 178 गेंदों पर 508 रन बना दिये। और पूरी टीम का स्कोर 714 रन पहुंच गया। जवाब में जब सिद्धेश्वर विद्यालय की टीम इस पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी तो वो महज 5 ओवर में 9 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। य़श अब इंटर स्कूल लिमिटेड ओवर के एक ऐसे मात्र भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जिन्होने 500 रन से अधिक की पारी खेली है।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top